GRP POLICE नें यात्री ट्रेन में लूट की घटना करने के बाद 5 साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल, न्यायालय ने जारी किया था स्थाई वारंट

0

GRP POLICE नें यात्री ट्रेन में लूट की घटना करने के बाद 5 साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल, न्यायालय ने जारी किया था स्थाई वारंट
कटनी। ट्रेन में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद 5 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को जीआरपी ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। न्यायालय से जारी स्थाई वारंट के तहत आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि गत 3 नवंबर को थाना जीआरपी कटनी के द्वारा 5 साल पुराने स्थाई वारंटी को अपराध क्रमांक 163/18 धारा 392,34 ,411 आई पी सी के मामले का स्थाई वारंटी अनिल राजभर पिता मुखराम राजभर 33 साल निवासी बेमुआ थाना सुहवल जिला गाजीपुर (यू पी) को मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है। स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान प्रधान आरक्षक आनंद यादव, प्रा आर कृष्णकांत कुशवाह की रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *