निकली मतदाता जागरूकता साइकिल रैली, जिला पंचायत सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

निकली मतदाता जागरूकता साइकिल रैली, जिला पंचायत सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कटनी। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद की अगुवाई में रविवार की सुबह कलेक्ट्रेट कार्यालय से विशाल साईकिल रैली शुरू हुई। साइकिल रैली में श्रीमती नूपुर धमीचा रंजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया सहित बड़ी संख्या में कटनीवासी उत्साह और उमंग से मतदाता जागरूकता साइकिल रैली में शामिल हुए। साइकिल रैली को जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर विश्राम बाबा गेट , पी.डब्ल्यू.डी. कॉलोनी, माधवनगर , तांगा स्टैंड से वापस लौट कर माधवनगर गेट ,बरगवा होते हुए मिशन चौक, आजाद चौक, घंटाघर और गर्ग चौराहा,बरही रोड, सुभाष चौक होते हुए साइकिल रैली वापस मिशन चौक होते हुए दुगाडी नाला स्थल पर समाप्त हुई।