ग्राम पंचायत कोलमी के ग्रामीणों को सचिव ,रोजगार सहायक के घर जा कर कराना पड़ता है अपना काम 

0

कोलमी ग्राम वासियों को 20 कि.मी. अनूपपुर में सचिव के घर  जाकर करना पड़ता है अपना काम

अनूपपुर /जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कोलमी में सचिव संजय मिश्रा एवं रोजगार सहायक आशीष मिश्रा नही रहते हैं, चपरासी के भरोसे चल रहा ग्राम पंचायत कार्यालय, ग्राम वासियों को अपना काम करवाने के लिए रोजगार सहायक के घर जाए या 20 कि.मी. अनूपपुर में सचिव के घर तब उनका काम होता है

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत कोलामी के सचिव का निवास अनूपपुर जिला मुख्यालय में बना हुआ है केवल 20 किलोमीटर की दूरी में ग्राम पंचायत कोलामी में नौकरी होने के बावजूद ग्राम पंचायत भवन में कम ही दर्शन देते हैं, वही ग्राम पंचायत रोजगार सहायक का घर पंचायत कार्यालय से महज 3 किमी. की दूरी पर निवासरत होने के बावजूद ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते यही हाल सरपंच‌ जी का भी है जनता जनार्दन ने ग्राम पंचायत कोलामी के विकास के लिए अपना वोट दे कर सरपंच बनाया ग्राम पंचायत में विकास होगा शासन की योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत वासियों को मिलेगा,

निवास जाकर करना पड़ता है काम

ग्रामवासियों को कुछ काम कराना हो तो ग्राम पंचायत कार्यालय में रोजगार सहायक एवं सचिव उपस्थित नहीं मिलते जिसके कारण काम कराने के लिए उनके निवास तक जाना पड़ता|

पंचायत भवन से गायब है टी वी

कोलमी के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन में शासन की तरफ से एक टी वी पंचायत भवन में लगवाया गया था जिसके जरिए देश विदेश एवं अपने राज्य के मुख्य समाचार यहां आकर सुनते और देखते थे पर अब वह टी वी भी पंचायत भवन से गायब है

बोर्ड में आज भी पुराने अधिकारियों के नंबर लिखें

पूर्व मैं पदस्थ अनूपपुर कलेक्टर कवींद्र कियावत जी ने पंचायत भवन कार्यालय में जिला मुख्यालय में पदस्थ जिला अधिकारियों एवं कर्मचारी का नाम ,पद, मोबाइल नंबर के बोर्ड सभी पंचायत भवन में लगवाया था जिसे कि ग्रामवासी अपनी समस्याओं की बात मोबाइल से सीधे जिले के अधिकारियों तक पहुंचा सके पर विडंबना तो देखिए कलेक्टर कवींद्र कियावत जी के बाद कई कलेक्टर जिला मुख्यालय में आकर चले गए ,पर उसके बाजूद आज भी बोर्ड उन्हीं के नाम का लगा हुआ है इससे अंदाजा लगा जा सकता है कि ग्राम पंचायत कोलमी के सरपंच , सचिव, रोजगार सहायक अपने काम के प्रति कितने सजग है की वर्तमान में जिला मुख्यालय पदस्थ अधिकारियों का नाम और मोबाइल नंबर तक नहीं लिखवा सके |किंतु यहां इस बात पर भी गौर करना जरुरी है कि पंचायत भवनों में विजिट करने वाले अधिकारियों का भी ध्यान इस बोर्ड पर आज तक नहीं गया या फिर अधिकारी ग्राम पंचायत भवन नहीं पहुंचते हैं यह तो जाच का विषय है

इनका कहना है

मैं छुलकारी आया हुआ हूं प्राथमिक पाठशाला भवन निर्माण कार्य की फोटो खींचने इंजीनियर जी के साथ मैं पंचायत में उपस्थित रहता हूं गलत आरोप लगाया जा रहा है

आशीष मिश्रा

रोजगार सहायक

ग्राम पंचायत कोलमी

………..

मेरे पास कोलमी और सकरा दो ग्राम पंचायत का प्रभार है जिस के कारण काम के लिए दोनो ग्राम पंचायत में रहना पड़ता है मैं जनपद पंचायत कार्यालय जैतहरी काम से आया हूं गलत आरोप लगाया जा रहा है

संजय मिश्रा

सचिव

ग्राम पंचायत कोलमी और सकरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *