अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर पुलिस ने जब्त कि भारी मात्रा मे अवैध शराब

अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर पुलिस ने जब्त कि भारी मात्रा मे अवैध शराब
कटनी ॥ एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नितिन कमल के द्वारा अपनी थाने की टीम के साथ अलग अलग स्थानो पर दबिश दी गयी जिसमे ग्राम छोटी कारीपाथर मे आरोपी सुनील पिता स्व. लल्ला कुचंबधिया उम्र 48 साल निवासी छोटी कारीपाथर थाना स्लीमनाबाद के कब्जे से 20-20 लीटर के तीन गुम्मे मे कच्ची महुआ शराब 60 लीटर कीमती करीब 24000 रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । इसी तारतम मे आरोपी तन्सू जारिया पिता स्व. छकोड़ी लाल झारिया निवासी तेवरी के कब्जे से 25 पाव देसी मसाला कीमती 2500 रूपये , आरोपी तीरथ कुशवाहा पिता स्व. सुखचैन कुशवाहा निवासी तेवरी के कब्जे से 12 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 1200 रूपये , आरोपी रवि कोल पिता राजेश कोल निवासी खड़रा के कब्जे से 50 पाव देसी प्लेन शराब कीमती 4000 रूपये , आरोपी पुरूषोत्तम नाथ पिता स्व. लोलोक नाथ सपेरा निवासी सिहुड़ी के कब्जे से 03 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रूपये की जप्त कर धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । अवैध शराब पकड़ने मे थाना प्रभारी नितिन कमल, राजेश कोरी ,बृजेन्द्र उरमलिया, तेज प्रकाश सिंह, सोने सिंह , रजनीश तेकाम , बृजेश सिंह , शेख यूसूफ की सराहनीय भूमिका रही ।