हिजड़ों ने मचाया आंतक, पलटाई आटो, चालक को पीटा

0

हिजड़ों ने मचाया आंतक, पलटाई आटो, चालक को पीटा

गरीब सवारियों के सामन को फेका, भीड ने किन्नरो की कर दी धुनाई

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, ले गई थाने किन्नरो पर दर्ज होगी एफआईआर

दीपावली पर्व के पूर्व पांच थर्ड-जेंडरों के द्वारा दुकानों, नागरिकों व आटो चालकों से पैसे की मांग कर रहे थे, जहां एक-दूसरे जगह जाने के लिए आटो चालकों को ले जाने के लिए कहा गया, जब उन्होने मनाया किया तो सडक पर खडे दो आटो को पलटा दिया, सवारियों के सामनों को फेेका, तीसरे आटो का हवा निकाला, चालक ने विरोध किया तो गाली-गलौच किन्नरो ने चालक के साथ मारपीट की, जिसके बाद आटो चालकों व भीड ने किन्नरो की जमकर धुनाई कर दी।

अनूपपुर। जिला मुख्यालय के पटौरा टोला में निवास करने वाली पूर्व विधायक व शबनम मौसी केे नाम से प्रचलित किन्नर का आंतक व लूट शदियों से चला आ रहा था, लोगों के मना करने के बाद भी उसे जो सामग्री चाहिए उठा लेती थी, फिर भी व्यापारी व अन्य चुप-चाप सह लेते थे। कुछ इसी तरह से बुधवार 8 नंवबर को लगभग 5 किन्नरो शबनम के साथ दीपवाली के पूर्व बाजार में पैसेे वसूली के लिए निकले थे। लोगों को अपना प्रभाव दिखाते हुए तालियां बजाकर पैसों की मांग कर रहे थे, न देनेे पर गाली गलौच कर देते है इतना ही नही बुधवार किन्नरो द्वारा आटो चालक के साथ बुरी तरह मारपीट तक कर दी।

सडक पर पलटा दिया आटो

सिद्वबाबा स्थित साईं धाम मार्ग में किन्नर शबनम मौसी का निवास स्थल है, जहां अन्य-अन्य जगहों के किन्नरों को बुधवार सुबह वसूली के लिए बुलवाई थी। किन्नरो का मुखिया के रूप में शबनम की पहचान है। दोपहर लगभग 1 बजे सिद्वबाबा मार्ग में सवारियों का इंतजार करते हुए कई आटो खडी थी, पर्व के मद्देनजर ग्रामीणों ने घर के लिए तरह-तरह केे सामान क्रय किये थे। तभी शबनम सहित पांच किन्नर बाजार की ओर निलकते है आटो चालक को सवारी उतारने और उन्हे अन्य जगह-जगह ले जाने को कहते है, जब चालकों मना किया तो गाली-गलौच करते हुए गरीबों का आटो ही सडक में पलटा दिया।

शंकर मंदिर चौराहा में बवाल

किन्नरों द्वारा आटो पलटाने, सवारियों का सामग्री फेकने के बाद यहां नही रूके, लगभग 300 मीटर दूर चलकर शंकर मंदिर तिराहा पहुुंचे, जहां से एक आटो चालक की सवारियां उतारते हुए चालक को धमकी देकर न्यायालय स्थित हार्डवेयर की दुकान ले जाने को कहा, जहां आटो चालक द्वारा भय के साये में लेकर चला गया, वहां से लौटते समय गमले वाले के फार्म में गये जहां से एक बडा गमला उठा लिए, फिर शंकर मंदिर तिराहा पुन: आ जाते है। जहां एक अन्य आटो चालक को ढूंढने लगा, न मिलने पर उसकेे आटो का हवा निकालने लगे, यह देख चालक ने विरोध किया तो किन्नरो द्वारा गाली गलौच करते हुए चालक को बुरी तरह हाथ और डंडे से मारा और कपडे भी फाड दिये।

एकत्रित भीड ने किन्नरो को पीटा

जिला मुख्यालय में पहली बार हुए किन्नरो का आंतक देख लोग घबरा गये, किन्नरो द्वारा पलटाई आटो के चालक व सवारी के साथ जुटी भीड ने शंकर मंदिर चौक के पास इसका विरोध किया, तो वहां भी किन्नरो दादागिरी दिखाई जा रही थी, जिसके बाद सभी ने किन्नरो को जमकर पीटा, इस दौरान कुछ किन्नर भाग निकले तो दो किन्नर आटो के पास ही मौजूद रहे। इनका आतंक देख भीड ने एक भी न सुनी और मारपीट शुरू हो गई।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस

घटने की सूचना मिलते कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा व उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां व्यवस्था को दुरूस्त तथा मामले को शांत कराते हुए सभी किन्नरो को थाने ले गई। जहां पूरे घटनाक्रम की जानकारी एकत्रित कर चोटिल चालको व किन्नरो का मेडिकल कराया जा रहा था, प्रथम दृष्टया प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना पुलिस के द्वारा की जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है, घटना को अंजाम देने वाले दोषियों पर मामला पंजीबद्व किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed