बरही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया
बरही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया

बरही/कटनी। बरही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित किया। श्रीमती ईरानी ने भारी जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए।
उन्होनें कहा कि भाजपा धर्म औऱ धैर्य की पार्टी है। जिस कांग्रेस ने श्री राम के अस्तित्व को नकारा था आज वही कांग्रेस के नेता मंदिर मंदिर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर या फिर रामसेतु खिलाफ इसी कांग्रेस की सरकार ने कोर्ट में राम को नकारा था अब जनता ने कांग्रेस को नकारा है और मध्यप्रदेश में भी जनता कांग्रेस को नकारने के लिए तैयार है। स्मृति ईरानी ने कहा कोरोना काल मे प्रधानमंत्री और भाजपा की सरकार ने घर घर मुफ्त अनाज भिजवाया प्रधानमंत्री ने अगले पांच साल मुफ्त अनाज की योजना को बढ़ाई तो कांग्रेसियों के पेट मे दर्द होने लगा। कांग्रेस ने गरीबों को गरीब रखा ताकि उनका वोटबैंक बना रहे। ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के झांसे में नहीं आना। क्षेत्रीय प्रत्याशी संजय पाठक की सराहना करते उन्होंने कहा कि कहते हैं संजय कुछ भी कर सकते हैं। इससे पहले प्रत्याशी संजय पाठक ने भी जन सभा को सम्बोन्धित कर जनता से आशीर्वाद मांगा ।