मतदान से वंचित कर्मियों नें कलेक्ट्रेट कार्यालय के फैसिलिटेशन सेंटर में किया मतदान

मतदान से वंचित कर्मियों नें कलेक्ट्रेट कार्यालय के फैसिलिटेशन सेंटर में किया मतदान
कटनी ॥ विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में बनाये गये विभिन्न फैसिलिटेशन सेंटर में ऐसे शासकीय सेवक जिनकी ड्यूटी मतदान दल में लगाई है तथा उनके द्वारा निर्धारित प्ररूप 12 में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। उन शासकीय सेवकों को उक्त अवधि में पोस्टल बैलेट जारी कर मतदान कराया जा रहा है। लेकिन नियमानुसार आवेदन देने वाले पात्र शासकीय कर्मचारी जो किन्हीं कारणों से मतदान नहीं कर पाये हैं, वे सभी कलेक्ट्रेट कार्यालय के फैसिलिटेशन सेंटर मे विगत 10 नवंबर को मतदान किया । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते ने बताया कि ऐसे शासकीय सेवक जो ट्रेनिंग सेंटर में बनाये गये सुविधा केन्द्रों में अस्वस्थ होने या अन्य किन्हीं कारणों से डाक मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाये हैं।वे सभी शासकीय सेवक 10 नवंबर को कलेक्टर कार्यालय में बनाये गये फैसिलिटेशन सेंटर में उपस्थित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं।