विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार 15 नवंबर की शाम 6 बजे से होगा बंद

विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार 15 नवंबर की शाम 6 बजे से होगा बंद
कटनी॥ विधानसभा निर्वाचन के तहत जिले की चारों विधानसभा बड़वारा, विजयराघवगढ़, मुड़वारा एवं बहोरीबंद में 17 नवंबर को मतदान संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधान अनुसार लोक परिशांति बनाये रखने एवं निर्वाचन प्रक्रिया के शांतिपूर्ण परिसंचालन हेतु मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 तथा ध्वनि प्रदूषण नियम 2022 के तहत मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व 15 नवंबर की शाम 6 बजे के बाद तथा मतदान दिवस 17 नवंबर को मतदान समाप्ति तक के लिए लाऊड स्पीकर एवं साउण्ड सिस्टम का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेश जिले के समस्त निर्वाचन क्षेत्रों एवं राजस्व सीमाओं के अंतर्गत प्रभावशील रहेगा।