ट्रेनों में लूट की घटना को अंजाम देनें वाले आरोपी को GRP पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

ट्रेनों में लूट की घटना को अंजाम देनें वाले आरोपी को GRP पुलिस ने किया गिरफ्तार


कटनी ॥ लूट की घटनाओ की रोकथाम कें लिए GRP पुलिस कटनी द्वारा निरंतर अभियान चला कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही हैं । इसी श्रंखला में जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने एवं स्टाफ कें द्वारा करवाई करते हुए गत दिवस स्टेशन कटनी व आउटर पर गस्त कर चैक किया जा रहा था चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति जगदेव रजक पिता बाबू लाल रजक उम्र 32 साल निवासी ग्राम छिरारी थाना रहली जिला सागर का रेलवे स्टेशन मुडवारा मे संदिग्ध हालत मे मिला जिससें पूँछताछ गई। उक्त व्यक्ति कें द्वारा 7 माह पहले बरौनी एक्सप्रेस मे आउटर के पास एक महिला के गले से चेन तोड कर चोरी किया था एवं ट्रेन रीवा जबलपुर शटल मे एक महिला यात्री का निवार स्टेशन से गले से चेन एवं मंगलसूत्र छीन कर भाग गया था। आरोपी के कब्जे से एक सोने की चेन 20 ग्राम कीमती 95000 रूपये एवं एक मंगलसूत्र का पैंडल एवं एक सोने की चेन कीमती 51000 रूपये का कुल 146000 रूपये का मशरूका जप्त किया गया हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त करवाई में GRP थाना प्रभारी अरूणा वाहने, उप. निरी. आरएस ठक्कर, उप निरी. पीके सिंह, प्र आर रघुराज सिंह परमार, नरेश कुमार, सलमान खान, नबाब सिंह पटवा, एवं अंकित यादव की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed