आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को वितरित होंने वाले पोषक आहार और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 164 पुरैनी का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को वितरित होंने वाले पोषक आहार और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 164 पुरैनी का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
कटनी। जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को वितरित होंने वाले पोषक आहार और स्कूलों में छात्रों के मध्यान्ह भोजन को स्वयं चखकर उसकी गुणवत्ता परखने और जिले के नौनिहालों को बेहतर शिक्षा के माध्यम से उनके भविष्य को संवारने की मुहिम में जुटे जिले के संवेदनशील कलेक्टर अवि प्रसाद ने शहरी क्षेत्र की पुरैनी आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 164 का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह भी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बिरसा मुंडा वार्ड क्रमांक दो में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 164 में नन्हे -मुन्ने बच्चों से बात कर टाफियां दीं। कलेक्टर ने बच्चों से यहां मिलने वाले नाश्ते और भोजन के बारे में भी बात की। कलेक्टर ने यह भी पूछा कि -किस-किस बच्चे को नाश्ता और खाने में क्या -क्या पसंद है । बच्चों ने भी खुलकर कलेक्टर को अपनी-अपनी पसंद की खानें की चीज़ों का नाम बताया। कलेक्टर द्वारा यह पूछे जाने पर कि आंगनबाड़ी में मिलने वाला खाना कैसा लगता है? जवाब में बच्चों ने समवेत स्वर में कहा -अच्छा। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया । मंगलवार को तय मेनू के अनुसार खाने में पूड़ी, आलू -मटर की रसेदार सब्जी, ढोकला,गाजर- मूली का सलाद, जलेबी और लजीज खीर परोसी गई। कलेक्टर ने बच्चों से आंगनवाड़ी केन्द्र में कराई जाने वाली प्रार्थना , अक्षर ज्ञान, कविता, गिनती , हिन्दी एवं अंग्रेजी वर्णमाला और रंगों की पहचान आदि के बारे में पूंछा और सुना। कलेक्टर श्री प्रसाद ने मौके पर मौजूद रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह को निर्देशित किया कि जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों में दिए जाने वाले बच्चों के भोजन की गुणवत्ता में किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा गर्भवती महिलाओं तथा कुपोषित और कमजोर बच्चों के पालकों से गृह भेंट की भी जानकारी प्राप्त की।