सफेद रंग की 8 बोरियों में मिला हराभरा 190 किलों ग्राम गांजा, मादक पदार्थ के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही
सफेद रंग की 8 बोरियों में मिला हराभरा 190 किलों ग्राम गांजा, मादक पदार्थ के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही
कटनी ॥ सड़क मार्ग से ट्रक के जरिए भारी मात्रा में गांजा ले जा रहे संदिग्ध ट्रक सहित गांजा कारोबारी को पुलिस ने दबोच लिया। दरअसल ओडिशा से बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी कर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी कर रहे आरोपी को कटनी कुठला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 190 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बाजार में बरामद गांजे की कीमत 28 लाख रुपये बताई जा रही है। इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 01.12.2023 को थाना कुठला में वाहन चैकिंग, पेट्रोलिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर बायपास हाईवे रोड के किनारे लगभग 100 मीटर अन्दर तरफ एक ट्रक क्रमांक MP 04 GB 4165 संदिग्ध हालत में पेट्रोलिंग पार्टी को खड़ा दिखा, पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा ट्रक के पास जाकर देखा गया तों एक व्यक्ति ट्रक की ड्रायविंग सीट पर बैठा था, जो पुलिस को देखकर घबरा गया, ट्रक को सुनसान स्थान पर खड़े होने का कारण पूंछने पर कोई संतोषजनक उत्तर न देते आरोपी ट्रक से उतरकर भागने के प्रयास किया। पूंछतांछ करने पर उसने अपना नाम नन्दलाल पटेल पिता जियावन पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम बहरा थाना अमलिया जिला सीधी हाल म.न. 122 झील नगर पलखिडिया भोपाल का होना बताया। पूंछतांछ करने पर संदिग्ध पाये जाने से ट्रक में रखे सामान को चैक किया गया,जिसमें सफेद रंग की 8 बोरियों में हरी पत्ती डण्डी बीजयुक्त मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। पुलिस नें करवाई करते हुए ट्रक सहित आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी के पास से पुलिस नें 190 किलोग्राम गांजा कीमती 28 लाख रूमये एवं एक मिनी ट्रक कीमती करीब 40 लाख रूपये कुल कीमती 68 लाख रूपये जब्त किया। वाहन क्रमांक MP 04 GB 4165 के चालक के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त करवाई में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे,उदयभान मिश्रा प्रभारी सायबर सेल, दुर्गेश तिवारी ,अनिल काकड़े, श्यामनारायण सिंह, रामेश्वर,अजय यादव, राहुल मिश्रा,राजेश सिंह, शमशेर सिंह ,विवेक , प्रशांत विश्वकर्मा सायबर सेल एवं अवधेश थाना बरही, साथ ही जबलपुर जोन की नारकोटिक्स इंटेलीजेंस विंग टीम रोही ज्योतिषी एवं प्रीतम मार्को की सराहनीय भूमिका रही है। दरअसल नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा त्वरित एवं लगातार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में जिले के थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।