अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, एक युवक की मौत दो घायल, मझगवां फाटक के समीप देर रात हुआ हादसा

0

अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, एक युवक की मौत दो घायल, मझगवां फाटक के समीप देर रात हुआ हादसा
कटनी। किसी विवाह समारोह में शामिल होकर दमोह की तरफ से उत्तर प्रदेश लौट रहे कार सवार कुछ युवक 9 व 10 दिसंबर की दरमियानी रात रात्रि करीब 1:00 बजे मझगवां फाटक नहर के डायवर्सन पॉइंट पर, दमोह रोड पर सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसमें उनकी कार अनियंत्रित होकर लहराते हुए सड़क से उतरकर नहर में जा गिरी। नहर में पानी होने के कारण एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। दोनों घायलों को मामूली चोटे आई थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल से छुट्टी प्रदान कर दी गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक एवं घायल एमएसएलआर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो की कंस्ट्रक्शन का काम करती है। इस कंपनी में कर्मचारी थे। यह लोग रीठी के पास किसी गांव में अपने सहकर्मी की शादी से लौट रहे थे। तभी रास्ते मे सड़क हादसा हो गया ।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि मृतक अमरेस बिन्द पिता सोभनाथ बिन्द उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मिरकीपुर थाना सुरियामा जिला भदौही एवं घायल मन्नू लाल यादव पिता धन्नू लाल यादव, लाल कुमार बैश्य पिता श्रीदास वैश्य निवासी वर्तमान पता रीठी स्थाई निवासी बदायूं यूपी सभी एक विवाह समारोह में शामिल होने कार क्रमांक एचआर 12 एसी 5718 से गए थे । गत शनिवार रविवार की देर रात कार सवार सभी लोग वापस लौट रहे थे उसी दौरान कुठला थाना क्षेत्र के मझगवां फाटक नहर के डायवर्सन पॉइंट पर, दमोह रोड के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में अमरेश की मौत हो गई जबकि मुन्ना लाल पिता धन्नू लाल यादव एवं लाल कुमार पिता श्री दास वैश्य को मामूली चोटे आई थी। दोनों घायलों को इलाज देने के बाद शासकीय जिला अस्पताल से छुट्टी प्रदान कर दी गई। पुलिस मृग कायम कर हादसे की जाँच पड़ताल करने में जुट गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed