निमोनिया से बचने के लिए परिजनों ने पांच माह के बच्चे को गर्म सलाखों से दगवाया
शहडोल। संभागीय मुख्यालय से सटे मैकी गांव में निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजनों ने शिशु को 21 बार गर्म सलाखों से दगवा दिया। हालत बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल शहडोल लेकर पहुंचे, जहां पर एसएनसीयू में भर्ती कर बालक का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, बालक की हालत अब स्थिर है और पहले से सुधार हो रहा है। बताया जा – रहा है कि मैकी गांव में पांच माह के शिशु को निमोनिया हो गया था। सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। गांव में कोई स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने पर परिजन बालक को दगवा दिया था। बाद में स्वास्थ्य बिगड़ने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।