जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग निर्माण को लेकर महापौर ने निगम आयुक्त एवं अधिकारियो के साथ की बैठक, भूमि स्वामियों को नोटिस जारी कर 15 दिसम्बर को बैठक के दिये निर्देश

जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग निर्माण को लेकर
महापौर ने निगम आयुक्त एवं अधिकारियो के साथ की बैठक, भूमि स्वामियों को नोटिस जारी कर 15 दिसम्बर को बैठक के दिये निर्देश
कटनी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग निर्माण के संबंध में 11 दिसम्बर को निगमायुक्त एवं सभी अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग निर्माण हेतु दूसरे चरण का कार्य आरंभ कराने के लिये विचार विमर्श किया गया।जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग में निर्माण कार्य के पहले चरण में सीवर लाईन का कार्य पूर्ण किया गया। बैठक में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने सख्त निर्देश दिये है.कि इस मार्ग में सडक निर्माण के लिये आवश्यक भूमि को भूमि स्वामियों से प्राप्त करने हेतु नोटिस जारी कर स्थानीय लोगों को सूचना दी जाये तथा भूमि अधिग्रहित के लिए एक आवश्यक बैठक स्थानीय निवासियो के साथ 15 तारीख शुक्रवार को बैठक आयोजित की जाये जिससे जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग का निर्माण शीघ्र हो सके। बैठक में एमआईसी सदस्य डाॅ रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू , पार्षद शशिकांत तिवारी , श्याम पंजवानी , ओमप्रकाश बल्ली सोनी , निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल ‘ उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार , कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा , राहुल जाखड़ , सहायक यंत्री सुनील सिंह उपस्थित रहे।