तीन वाहन चोरों से 5 लाख की 7 मोटरसाइकिल जब्त, कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, दोपहिया वाहन बरामद
तीन वाहन चोरों से 5 लाख की 7 मोटरसाइकिल जब्त, कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, दोपहिया वाहन बरामद
कटनी ॥ कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के सात दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा एवं कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित कर क्षेत्र में लगातार मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए संदेहियों अपराधी पर लगातार नजर रखी जा रही थी। फलस्वरूप 14 दिसंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक 24-25 वर्षीय व्यक्ति
चोरी की हीरो होण्डा स्पलेण्डर मोटरसाइकिल लिए चाण्डक चौक के पास खड़ा है जो किसी को बेचने की बातचीत कर रहा है। सूचना पर चांडक चौक के पास पहुंचकर मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति कों पुलिस द्वारा चांडक चौक के नीचे मंदिर के पीछे वाली रोड़ में स्पलेण्डर मोटरसाइकिल क्रमांक MP 21MK8044 के साथ पकड़ा गया । आरोपी ने अपना नाम धनेश पिता रमेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पटवारा थाना कुठला का बताया। मो.सा. के कागजात मांगने पर मौके पर नही होना व संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर 30नवंबर की शाम करीब 6.30 बजे गजानन काम्पलेक्स के सामने से चोरी किया था जिसे किसी को बेचने के लिए लाया था। अन्य चोरियों के संबंध में पूछने पर हीरो होण्डा सीडी डीलक्स क्रमांक MP21MA6784 LIC के पीछे नई बस्ती कटनी से चोरी करना व खिरहनी ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी मो.सा. के बीच में रखना बताया। आरोपी धनेश यादव के कब्जे से दोनों मो.सा.जप्त की गई।
वाहन चोरी के अन्य आरोपियों को जानने पहचानने के संबंध में पूछने पर आकाश यादव पिता अनिल यादव उम्र 21 वर्ष तथा पंकज यादव पिता हीरा लाल यादव उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी ग्राम लमतरा थाना कुठला के द्वारा भी वाहन चोरी के अपराधों में संलिप्ता होना बताया। आकाश यादव, पंकज यादच को अभिरक्षा में लेकर चोरी गई मो.सायकलों के संबंध में पूछताछ करने पर आकाश यादव के कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल तथा पंकज यादव के कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 7 मोटर सायकलें कीमती 5 लाख की जप्त की गई। आरोपियों कों पकड़ने मे थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, उनि. अरूणपाल सिंह, सउनि, कप्तान सिंह, प्रहलाद पैकरा,अनुराग सोनकर, सूर्यकांत त्रिपाठी, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, मोहन मण्डलोई, दिनेश चंद सेन, चालक विकास राय की अहम भूमिका रही।