घायलों का अस्पताल में हो रहा इलाज

उमरिया। भालू के हमले में घायल वन रक्षक नरेंद्र प्रजापति फिलहाल जिला अस्पताल में इलाजरत है, बताया जाता है कि भालू के हमले में इनके दाहिने हाथ का ऊपरी हिस्सा गम्भीर रूप से जख्मी हुआ है, इस घटना में महावत राजेन्द्र
यादव को भी चोटे आई थी,पर फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद वो सकुशल है। 24 घण्टे के अंदर मानपुर बफर के ग्राम गुरूवाही में खूंखार भालू ने एक महिला को मौत की नींद सुला दिया है, वही 5 अन्य लोग अलग अलग अस्पतालों
में चिकित्सकीय मदद ले रहे है। इनमें गुरूवाही सरपंच के.पी. सिंह जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाजरत है, वही अच्छेलाल बैगा मेडिकल कालेज जबलपुर में उपचारार्थ है, इनके अलावा 3 अन्य लोग शहडोल स्थित मेडिकल कालेज
में इलाजरत है। सूत्रों की मानें तो सभी घायल फिलहाल खतरे से बाहर है।