विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिले में हुआ शुभारम्भ*

0

ûगिरीश राठौड

26 जनवरी तक आयोजित होगी यात्रा, लगाए जाएंगे शिविर

अनूपपुर 16 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. प्रांगण अनूपपुर में आयोजित किया गया। अपरान्ह 3 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए केन्द्र सरकार की प्रवर्तित योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा की गई तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के संबंध में जन सामान्य को विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, श्री अनिल गुप्ता, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती अंजुलिका सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी, नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष श्री उमंग अनिल गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा तथा एसडीएम श्रीमती अंजली द्विवेदी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के. सोनी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सोनी, एनआरएलएम के डीपीएम श्री शशांक प्रताप सिंह, नगरपालिका अनूपपुर के विधायक प्रतिनिधि श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, पार्षद श्री संजय चौधरी, श्री जितेन्द्र सोनी, श्री शिवरतन वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं हितग्राही, नागरिक एवं पत्रकार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक श्री हरप्रसाद तिवारी द्वारा किया गया।

वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद किया। उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 5 राज्यों में प्रारंभ की गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्‍यों के बारे में जानकारी देते हुए जनकल्याण योजनाओं के लाभ लेने के लिए लोगों को आव्हान किया गया।

*विभिन्न विभागों ने लगाई विभागीय प्रदर्शनी*

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मत्स्य एवं मछुआ कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग कल्याण विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, जिला खेल एवं युवा कल्याण आदि विभागों द्वारा इस अवसर पर स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनों को उपलब्ध कराई गई।

 

*आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का लिया गया संकल्प*

 

जिला स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर ने अपने उद्बोधन के पष्चात् भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने, नागरिक होने का कर्तव्य निभाने के संबंध में विकसित भारत संकल्प की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर नगरपालिका अनूपपुर की उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी ने शासन की योजनाओं की जानकारी दी।

 

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति*

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के द्वारा देषभक्ति गीत पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर द्वारा जनजातीय परम्परा के लोकगीत पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।

 

*मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों ने जानकारी की साझा*

 

जिला स्तरीय आयोजन में केन्द्र सरकार की प्रवर्तित योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्राप्त लाभ तथा विकास से संबंधित जानकारी साझा की गई।

 

*हरी झण्डी दिखाकर आईईसी वैन को जनप्रतिनिधियों ने किया रवाना*

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 17 दिसम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए जनपदवार निर्धारित रूटचार्ट के लिए आईईसी वैन को हरी झण्डी दिखाकर जनप्रतिनिधियों द्वारा रवाना किया गया। आईईसी वैन के द्वारा निर्धारित रूटचार्ट में ग्राम एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जी का संदेश, कार्यक्रम आयोजित कर केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी साझा करने के साथ ही योजना के लाभ तथा विकसित भारत का वीडियो प्रदर्शन, लघु फिल्मों का प्रदर्शन, मेरी कहानी मेरी जुबानी, लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों के उल्लेख, अनुभव को साझा करने के साथ ही शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, तकनीकी सत्र, ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड, उन्नत तकनीक की जानकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत धरती कहे पुकार के स्वच्छता गीत, स्वसहायता समूह, एफ.पी.ओ., स्कूली विद्यार्थियों व स्थानीय कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यक्रम स्थल पर प्रश्‍नोत्तरी, विजेताओं को पुरूस्कार, सम्मान तथा विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले महिला एवं पुरुषों का सम्मान, योजनांतर्गत हितग्राहियों को लाभ वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *