मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी से करोड़ों के सोने की डकैती के मामलें मे एक और आरोपी गिरफ्तार,बाकी की तलाश अभी भी जारी
मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी से करोड़ों के सोने की डकैती के मामलें मे एक और आरोपी गिरफ्तार,बाकी की तलाश अभी भी जारी
कटनी। रंगनाथ थाना अंतर्गत बरगवा स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी मे 26 नवंबर 2022 की सुबह लगभग साढे़ दस बजे हुई 16 किलो सोने की लूट के मामले में पुलिस नें एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं । न्यायालय ने पुलिस को पूछताछ के लिए आरोपी का सात दिन का रिमांड प्रदान किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित था। वर्ष 2022 को मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी से करोड़ों के सोने की नकाबपोश डकैतो ने बंदूक की नोक पर डकैती की थी। बरगवा स्थित मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी से करोड़ों के सोने की नकाबपोश डकैतो ने बंदूक की नोक पर डकैती की थी। डकैती सुबह कार्यालय खुलने के कुछ देर बाद की गई थी जिसमें नकाबपोश डकैत ने मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में बंदूक लेकर पहुंचे और सभी को बंदूक दिखाते हुए लॉकरो में रखा 16 किलो सोना व साढ़े तीन लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए थे। डैकेती करने वाले करोड़ों रुपए के सोने की लूटकर बाइक में सवार हो अलग अलग दिशा में फरार हो गए थे जिसके बाद कटनी पुलिस ने पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था । रंगनाथ थाने की पुलिस से फिर से एक आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर कटनी लेकर पहुंची है और इस आरोपी से पूछताछ कर रही है वही अभी भी अन्य आरोपी फरार है जिनकी पुलिस लगातार खोजबीन कर रही हैं । आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर कटनी जिले लेकर पहुंचे है।