…तो भाड़े पर उपलब्ध हैं केन्द्रीय अस्पताल के चिकित्सक

0

प्रतिबंध के बावजूद निजी अस्पताल में सेवा, क्लीनिक का संचालन
कोल इंडिया के सोहागपुर एरिया स्थित अस्पताल का हाल
इन्ट्रो-कोल प्रबंधन की सेवा शर्तों का उल्लंघन करते हुए सोहागपुर एरिया की केन्द्रीय अस्पताल के चिकित्सक अब फर्जी अस्पतालों में सेवाएं दे रहे हैं, यही नहीं यहां संचालित दवा दुकानों और पैथोलॉजी, एक्स-रे, सोनोग्राफी केन्द्रों से पूर्व में ही इनकी सांठ-गांठ रही है, लेकिन गर्भपात केन्द्रों पर सेवाएं देना और बिना अनुमति के एनेस्थीसिया का उपयोग करना कभी भी बड़ी घटना का कारक बन सकता है।
शहडोल। साउथ ईस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड के सोहागपुर एरिया मुख्यालय पर स्थित केन्द्रीय चिकित्सालय इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है, यहां पदस्थ कुछ चिकित्सकों ने रूपयों के फेर में सेवा के इस केन्द्र की साख को जमींदोज कर दिया है। इस मामले में केन्द्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है, कार्यालयीन समय में बिना किसी सूचना के चिकित्सकों का अनुपस्थित रहना और स्थानीय निजी अस्पतालों में जाकर गंभीर ऑपरेशन के अलावा गर्भपात करवाने के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं, बीते दिनों नगर परिषद बकहो अंतर्गत एनएच-43 पर स्थित विजय जायसवाल नामक फर्जी चिकित्सक के द्वारा संचालित एक केन्द्र में केन्द्रीय चिकित्सालय के चिकित्सक दंपत्ति पहुंचे और उन्होंने ओटी में कुछ घंटो तक दो ऑपरेशन किये।
आये दिन रहता है डेरा
केन्द्रीय चिकित्सालय में पदस्थ महिला चिकित्सक श्रीमती मोनिका कुमारी एवं चिकित्सक रविन्द्र कुमार ऐतराम ने तथाकथित विजय जायसवाल के अपंजीकृत अस्पताल में दो ऑपरेशनों को अंजाम दिया, जिसमें से एक नाबालिग बच्ची का गर्भपात और दूसरा चचाई थाना अंतर्गत ग्राम खोली की महिला का बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया, दोनों चिकित्सकों का आये दिन उक्त अस्पताल के साथ ही क्षेत्र के अन्य ऐसे अपंजीकृत अस्पतालों में आना-जाना लगा रहता है, रूपयों के लालच में दोनों चिकित्सकों ने धरती के भगवान के नाम की दी गई संज्ञा को भी कलंकित कर दिया है।
यह कहती है सेवा शर्तें
कोल इंडिया अंतर्गत साउथ ईस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड में अपनी सेवाएं दे रहे चिकित्सकों को नियुक्ति के दौरान ही तय शर्तों का पालन करना पड़ता है, नियुक्ति के दौरान ही प्रबंधन और चिकित्सकों के बीच सेवा शर्तों के दौरान यह लिखित अनुबंध होता है कि कंपनी के अस्पताल के अलावा वे साथ-साथ में कहीं भी अपनी सेवाएं नहीं देंगे, विपरीत परिस्थितियों में इसके लिए अनुमति की भी व्यवस्था हो सकती है, इसके साथ ही खुद का निजी क्लीनिक या अस्पताल या फिर किसी के निजी क्लीनिक में पारिश्रमिक लेकर सेवाएं नहीं दे सकते।
यह कह रहे जिम्मेदार
केन्द्रीय चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक श्रीमती मोनिका कुमारी एवं चिकित्सक रविन्द्र कुमार ऐतराम सहित अन्य सभी चिकित्सकों के द्वारा कोल इंडिया की सेवा दिनों के साथ-साथ निजी तौर पर कहीं भी प्रैक्टिस या अन्य अस्पताल में सेवा नहीं दे सकते, इस मामले में केन्द्रीय चिकित्सालय के सीएमओ डॉ. नवीन शर्मा कहते हैं कि ऐसा करना सेवा शर्तों का उल्लंघन हैं, यदि चिकित्सक ऐसा करते हैं तो, मामले की जांच और उन पर कार्यवाही की जा सकती है। हालाकि आधिकारिक तौर पर कोई भी बयान कोल प्रबंधन के जनसंपर्क के अधिकारी ही दे सकते हैं। इस मामले में सोहागपुर एरिया के मुख्य महाप्रबंधक पी.कृष्णा भी सीएमओ डॉ. नवीन शर्मा की राय से इत्फाक रखते हुए कहते हैं कि सीएमओ से इस बारे में जानकारी ली जायेगी।
चिकित्सक ने खुद स्वीकारा
केन्द्रीय चिकित्सालय में पदस्थ श्रीमती मोनिका कुमारी ने नगर परिषद बकहो स्थित निजी अस्पताल में महिला के बच्चेदानी के ऑपरेशन की बात स्वीकारी, उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि उनके साथ डॉक्टर रविन्द्र कुमार ऐतराम भी गये थे, जिन्होंने महिला को एनेस्थीसिया दिया था, हालाकि महिला चिकित्सक इस बात को एक सिरे से खारिज करती हैं कि उन्होंने नाबालिग बच्ची का गर्भपात कराया था, उन्होंने यह जरूर कहा कि अस्पताल से इस तरह के कार्य के लिए कहा जरूर जाता है, लेकिन वे खुद इस तरह के अनैतिक कार्याे के खिलाफ है, यह दिगर बात है कि अपंजीकृत अस्पताल और फर्जी चिकित्सक के यहां आर्थिक लालच में दोनों आये दिन सेवाएं देते रहते हैं।
इनका कहना है…
मामले की जांच कराई जायेगी, अस्पताल में कालरी के चिकित्सक किस आधार पर सेवाएं दे रहे हैं, यह कोल प्रबंधन का मामला है।
डॉ. आर.के. वर्मा
बीएमओ, बुढ़ार
****
तथाकथित अस्पताल और वहां हो रहे ऑपरेशन तथा उसके रजिस्ट्रेशन की जांच कराने के लिए टीम भेजेंगे।
डॉ. राजेश पाण्डेय
सीएमएचओ, शहडोल
****
इस तरह के ऑपरेशन खतरनाक हो सकते हैं, वहां लगे चिकित्सकों के बोर्ड और ऑपरेशन थियेटर, डॉक्टर व अन्य की योग्यता व रजिस्ट्रेशन की जांच सीएमएचओ को बोलकर कराई जायेगी।
श्रीमती वंदना वैद्य
कलेक्टर, शहडोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *