योजनाओ की जानकारी देने लगाये गये स्टाल

उमरिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभाग से संबंधित योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे । इस दौरान कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, पशु पालन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, मत्स्य विभाग, जिला सहकारी केंद्रीय, बैंक, जन जातीय कार्य विभाग आदि विभाग द्वारा स्टाल लगाए गए एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी एवं योजनाओं का लाभ उठाने की बात भी अधिकारी द्वारा कही गई । कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला समन्वयक एन आर एल एम, संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, आयुष अधिकारी, सहायक संचालक मत्स्य विभाग, उप संचालक कृषि विभाग, कार्य पालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय , सहित अन्य विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी के साथ खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।