गुप्ता ट्रेडर्स के पुरूषोत्तम डाल रहे किसानों के हक पर डाका
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2023/12/01-14.jpg)
किसानों से चोरी छुपे धान खरीदी के मामले में जब्त हुई धान
खाद्य माफिया पर गाज: कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही
अमलाई थाने में बकहो से खरीदी जा रही धान पहुंची
इन्ट्रो-सरकार की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का लाभ बिचौलिए और खाद्य माफिया डकारने में लगे हैं, खरीदी केन्द्रों से सांठ-गांठ कर बुढ़ार के गुप्ता ट्रेडर्स के संचालक निर्धारित मूल्य से कहीं कम पर बिचौलिए राज कुमार के माध्यम से किसानों के घर से धान संग्रहित कर रहे थे, जिस पर कलेक्टर ने जानकारी के बाद कार्यवाही के निर्देश दिये, फिलहाल धान वाहन सहित थाने में भेजी गई है।
फोटो क्रमांक-01,02,03,04,05
शहडोल। काश्तकारो को सीधे लाभ पहुंचाने की शासन की मंशा बिचौलिए और मण्डी का लायसेंस बनाकर कारोबार करने वाले माफिया डकारने में लगे हैं, मंगलवार को नगर परिषद बकहो के वार्ड नंबर 4 में बुढ़ार के राज कुमार गुप्ता के द्वारा समर्थन मूल्य से कम में धान खरीदी बिना किसी दस्तावेजों और समझौते पत्रक के की जा रही थी, जिसे बाद में राज कुमार या किसी अन्य के नाम पर गुप्ता टे्रडर्स के संचालक पुरूषोत्तम गुप्ता और उसके पुत्र के द्वारा दर्शाकर खरीदी केन्द्र में बेचा जाना था, लेकिन इसी बीच शहडोल कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य को स्थानीय लोगों के द्वारा की गई शिकायत के बाद मौके पर बुढ़ार के नायब तहसीलदार और कृषि उपज मण्डी के कर्मचारियों को भेजा गया और धान गाड़ी सहित जब्त कर उसे अमलाई थाने में भेज दिया गया, इस मामले में कृषि उपज मण्डी की विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना और राजस्व तथा खाद्य विभाग के द्वारा अलग-अलग कार्यवाहियां प्रस्तावित की जायेगी।
21.83 की धान 18 में
शासन द्वारा वर्तमान में काश्तकारों से 21 रूपये 83 पैसे प्रति किलो की दर से धान क्रय किया जाना निर्धारित किया गया है, यहीं नहीं भाजपा द्वारा घोषणा पत्र में धान के दाम 10 रूपये और बढ़ाकर 31 रूपये किये जाने का वादा भी किया गया है, यदि ऐसा होता है तो, 18 रूपये में बिचौलियों के द्वारा किसानों से खरीदी गई धान के दाम गुप्ता ट्रेडर्स जैसी दर्जनों फर्मों को वर्तमान में 3 रूपये 83 पैसे और बाद में 10 रूपये का अतिरिक्त मुनाफा प्रति किलो के हिसाब से दिया जायेगा। इस तरह किसानों के हक पर सीधे-सीधे डाका तो डाल ही रहे हैं, शासन की मंशा और कलेक्टर के परिश्रम पर भी पानी फेरा जा रहा है।
जप्ती के बाद कटी मण्डी की रसीद
मंगलवार को बकहो में राज कुमार गुप्ता नामक बिचौलिए के द्वारा बस्ती में किसानों से मोल भाव कर धान खरीदकर उसे ट्रक में डलवाया जा रहा था, वाहन क्रमांक एमपी 07 जीए 8525 लगभग 72 बोरी धान अलग-अलग घरों से डलवाई गई, मामला जब प्रशासन तक पहुंचा तो, बुढ़ार के नायब तहसीलदार एस.के. सिंह राजस्व अमले सहित मौके पर पहुंचे, दोपहर लगभग 3 बजे यह मामला जब प्रशासन के संज्ञान में आया तो, गुप्ता टे्रडर्स के संचालक पुरूषोत्तम गुप्ता और उनके पुत्र के द्वारा 3:17 पर अपनी फर्म की आईडी से गुनाह छुपाने के फेर में मण्डी की अनुज्ञा की प्रविष्टि रसीद भी जारी कर दी।
हर वर्ष होता है यही खेल
बुढ़ार के गुप्ता ट्रेडर्स के साथ ही कुछ अन्य फर्माे के द्वारा इस तरह का खेल पहली बार नहीं किया जा रहा, यह अलग बात है कि इस बार यह मामला कलेक्टर के संज्ञान में आया और कार्यवाही के लिए टीम भेजी गई, इस मामले में गुप्ता ट्रेडर्स के गोदाम तथा अन्य ठिकानों पर इस तरह की कितनी अवैध धान किसानों का हक मारकर उनके मजबूरी का फायदा उठाते हुए कम दामों में क्रय की गई है, यह तो, इनके ठीहो पर छापामार कार्यवाही के बाद ही स्पष्ट होगा, लेकिन खुले तौर पर बिचौलिए और लायसेंसधारी फर्मों के द्वारा दिन के उजाले में यह काला खेल जिस तरह खेला जा रहा है, उससे स्पष्ट होता है कि यहां दाल में काल नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है।
इनका कहना है…
राज कुमार गुप्ता 18 रूपये के हिसाब से 22 बोरा धान खरीदा है, जिसे शायद राईस मिल में ले जायेगा, उसने बताया कि अभी शासन खरीदी चालू नहीं किया है, मेरे को दे दो, पैसे नगद दिये हैं।
काशीराम
काश्तकार
वार्ड नंबर 04, बकहो
****
बिचौलिए राज कुमार गुप्ता के द्वारा पुरूषोत्तम गुप्ता नामक लायसेंसधारी के लिए किसानों से कम दाम में धान खरीदी की सूचना मिली थी, जिसके बाद यहां आकर 72 बोरी धान जब्त की है, यह अवैध खरीदी और परिवहन है, कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। मण्डी की रसीद प्रकरण बनने के बाद मामला दबाने के लिए कटवाई गई है, जो मान्य नहीं है।
प्रतीक सिंह
सहायक ग्रेड-3
कृषि उपज मण्डी बुढ़ार
*****
कम दाम पर धान खरीदना गलत है, शिकायत के बाद इसकी पुष्टि हुई है, धान सहित वाहन जब्त कर थाने भेज दिया है। आगे कार्यवाही की जायेगी।
एस.के. सिंह
नायब तहसीलदार
बुढ़ार