खेत में सरपंच और सचिव ने बना दिया पुलिया
घुनघुटी। प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम विकास कार्य के लिए लाखों रुपए का बजट पंचायत में भेजा जा रहा है, लेकिन पंचायत में इस विकास कार्य में ना लगाते हुए अपनी हितों में राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिस पंचायत में विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के ग्राम मलियागुड़ा के सरपंच और सचिव के संरक्षण में पुल निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है, वहीं जब ग्राम पंचायत मालियागुड़ा में जहां पुलिया निर्माण करना था, वहां नहीं किया गया और खेत पास कर दिया गया, जहां पुलिया की जरूरत नहीं है, वह पुलिया का निर्माण कर दिया गया है। इतना ही नहीं पंचायत के सरपंच और सचिव द्वारा नियम विरुद्ध शासन की राशि का आपस में खुर्द-बुर्द कर दिये हैं, जबकि पूर्व में इस पुलिया निर्माण के विषय में शिकायत भी हुई थी, लेकिन कार्यवाही आज भी ठंडे बस्ते में हैं। जिम्मेदार अधिकारी उस पर कार्यवाही करने के स्थान पर सरपंच एवं सचिव को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसकी वजह से ग्राम पंचायत की सरपंच और सचिव आए दिन ग्राम पंचायत के विकास के लिए आने वाली राशि का दुरुपयोग कर वित्तीय अनियमिताएं कर रहे हैं, इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी मूक दर्शक बनकर बैठे हुए हैं। गांव की तरक्की विकास एवं निर्माण कार्य के लिए ग्राम निधि में पंचायती राज विभाग की ओर से करोड़ों रुपए की राशि जारी की जाती है, लेकिन 2023 की मासिक आईडी रिपोर्ट की ग्राम पंचायत में दोबारा अनियमिताएं उजागर हुई है, इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से कार्य के लिए जारी राशि के दस्तावेजों में गड़बडिय़ां पकड़ी जा सकती है।