रक्तदान के लिए कटनी- वासियों के उठे हजारों हाथ रक्तदान जागरूकता बैठक मे स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थानों, समाजसेवियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, डाक्टर्स, पत्रकारों ने की सहभागिता, दिए सुझाव

रक्तदान के लिए कटनी- वासियों के उठे हजारों हाथ
रक्तदान जागरूकता बैठक मे स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थानों, समाजसेवियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, डाक्टर्स, पत्रकारों ने की सहभागिता, दिए सुझाव
कटनी ॥ रक्तमान के माध्यम से पीडित मानवता की सेवा हेतु लोगों को जागरूक कर अधिक लोगों द्वारा रक्तदान करने के कलेक्टर अवि प्रसाद के रक्तदान महादान प्रकल्प की कटनी के संगठनों, राजनैतिक दलों, स्वयंसेवी संगठनों, मीडिया कर्मियों ने सराहना करते हुए जरूरमंदों की जिंदगी बचाने के इस नेक अभियान में आगे बढ़कर हांथ बंटाने सामूहिक भागीदारी का संकल्प व्यक्त करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए
कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में जिले के ब्लड बैंक मे रक्त की पर्याप्त उपलब्धता के मद्देनजर शनिवार को जनप्रतिनिधियों, डाक्टर्स, सी.ए.,उद्योगपति, समाजसेवियों, स्वैच्छिक संगठनों, ब्लड डोनर्स संस्थाओं के प्रतिनिधियों, महाविद्यालयों के प्राचार्य, एवं मीडिया कर्मियों की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा एवं सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा की मौजूदगी रही। बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि रकतदाताओं की उपलब्धता,स्वेच्छा और पात्रता पर निर्भर है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि 15 लाख की आबादी वाला हमारा जिला मात्र एक ब्लड बैंक पर ही निर्भर है। जिला अस्पताल में डिलेवरी एवं सामान्य उपचार को दृष्टिगत रखते हुए ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड उपलब्ध नहीं है। जिले के ब्लड बैंक मे रक्त की पर्याप्त उपलब्धता हेतु हमें बडे पैमाने पर रक्तदान के प्रति लोगों की मानसिकता को बदलनें का कार्य करना होगा।
डिस्प्ले बोर्ड पर होगा रक्त की उपलब्धता का प्रदर्शन
बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय मे उपलब्ध ब्लड की ग्रुपवार जानकारी का विवरण नगर के सुगम स्थल में करानें जानकारी दी इस पर उपस्थित समस्त जनों द्वारा उक्त प्रस्ताव का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। इसके प्रभारी सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने बताया कि जिले के ब्लड बैंक मे रक्त की उपलब्धता शिविर के माध्यम से एवं डोनर पर ही निर्भर है। डॉ यशवंत वर्मा ने बताया कि माह अप्रेल 2023 से नवंबर 2023 तक 6 हजार 957 यूनिट बल्ड, ब्लड बैंक को प्राप्त हुआ है। जिला चिकित्सालय में औसतन 870 यूनिट रक्तदान प्रतिमाह किये जा रहे है। जिसमें 303 एक्सचेंज के आधार पर एवं 567 यूनिट ब्लड स्वयं सेवकों से दान के माध्यम से प्राप्त होता है।
जिला चिकित्सालय में प्रतिमाह 860 यूनिट ब्लड जारी किये जाते है जिनमे से 460 ईकाई जिला चिकित्सालय में 400 ईकाई निजी क्षेत्र मे जारी होते है। 150 यूनिट ब्लड गर्भवती महिलाओ व 55 रोगी थैलेसीमिया ओदि के होते है। लगभग 135 में 150 रोगियों को रक्त बिना एक्चेंज के दिया जाता है। वर्तमान वर्ष में माह अप्रेल से अब तक 23 शिविरों के माध्यम से 1088 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ है।
धर्मगुरूओं से अपील
कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए धर्मगुरूओं के माध्यम से अपील जारी कराई जा सकती है। इसके लिए सभी धर्म व सम्प्रदाय के धर्मगुरू यह अपील कर सकते है कि मानवता की सेवा से बडा कोई धर्म नहीं। इससे भी रक्तदान के प्रति लोगों का नजरिया बदलेगा और रक्तदान करने लोग आगे आएगें।
रक्तदान शिविर
किसी भी संगठन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय को 50 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहण की सूचना देने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदानन किया जायेगा। जिला चिकित्सालय की वैन पहुचकर ब्लड एकत्रित कर ब्लड बैंक तक ले आयेगी।
सम्मानित होंगे रक्तदाता
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि रक्तदाताओं को सम्मानित करने समारोहपूर्वक नियमित मासिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
मिले महत्वपूर्ण सुझाव
बैठक में ब्लड एवं प्लाज्मा को अलग-अलग करनें की मशीन चालू कराने, आवश्यकता न होने पर दवाईयों के माध्यम से ब्लड बढानें के प्रयास करने, शासकीय कार्यालयों में रक्तदान शिविर आयोजित करनें सहित जिला चिकित्सालय एवं रेडक्रांस के माध्यम से जागरूकता शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया गया। इसके साथ ही हरे माधव परमार्थ समिति, निरंकारी मिशन एवं माधवनगर युवा समिति को रक्तदान शिविर आयोजित करनें हेतु प्रेरित करने का सुझाव दिया गया। माधव जी के सदगुरू पर्व के अवसर पर आगामी 14 एवं 15 जनवरी को वृहद रक्तदान शिविर आयोजित करनें सहित उपस्थित जनों द्वारा कई महत्पूर्ण सुझाव दिए।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक के दौरान दीपक टंडन सोनी, सी0ए. शशांक श्रीवास्तव, सी.ए. सुशील शर्मा, प्रोफेसर चित्रा शर्मा, डॉ अशोक चौदहा, डॉ शर्मा, डॉ सुनीता वर्मा, डॉ शैलेष कनकने, उद्योगपति पवन मित्तल, सुधीर मिश्रा, रणवीर कर्ण, रवि खरे मिठ्ठूलाल जैन, राजा जगवानी, राकेश जैन कक्का, अमित शुक्ला, अंकिता तिवारी, महेश होतवानी, सत्यनारायण अग्रहरी, मोनी लालवानी, सुमित अग्रवाल, रौनक खंडलवाल, युवा जन समिति एवं महाकाल सेवा समिति तथा ब्लड डोनर सोसायटी के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिकों समाजेवियों उद्योगपतियों डाक्टर्स एवं अन्य जनों की उपस्थिति रही।