दद्दाधाम में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, सबसे पहले धनलक्ष्मी मर्चेंटडाईज प्राइवेट लिमिटेड ने किया शिविर का आयोजन, 100 यूनिट रक्तदान करने का रखा लक्ष्य, रक्तदान शिविर में उमड़े रक्तदाता

दद्दाधाम में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, सबसे पहले धनलक्ष्मी मर्चेंटडाईज प्राइवेट लिमिटेड ने किया शिविर का आयोजन, 100 यूनिट रक्तदान करने का रखा लक्ष्य, रक्तदान शिविर में उमड़े रक्तदाता
कटनी॥ दद्दाधाम के धनलक्ष्मी मर्चेंटडाईज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 100 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया. जिसमें रक्तदान करने के लिए सुबह 10 बजे से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. बता दें की रक्तदान शिविर में डोनेट होने वाले रक्त को जिले के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में मरीजों की रक्त की जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल किया जाएगा. विशाल रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया. बता दें की कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार की शाम को रक्तदान शिविर आयोजित करने और लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने आयोजित बैठक आयोजित की गई थी जिसकी सार्थक पहल के नतीजों की शुरुआत मे ही 5 संस्थाओं के द्वारा रक्तदान करने का समय और तिथि तय कर ली गई जिसके शुरुआत मे धनलक्ष्मी मर्चेंटडाईज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । दद्दा धाम में विशाल रक्तदान शिविर की ओर से धनलक्ष्मी मर्चेंटडाइस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के
जीएम अभिषेक निगम ने बताया कि कलेक्टर श्री प्रसाद के आव्हान पर कंपनी ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया है, उसमें आज 100 यूनिट रक्तदान कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। शिविर में रक्तदान के लिए आने वाले लोगों के लिए पौष्टिक आहार एवं पौष्टिक पेय पदार्थ के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था भी रखी गई है। रक्तदान शिविर के उपरांत कंपनी के द्वारा रात्रि में सड़क पर रात गुजारने वाले गरीबों को कंबल वितरण भी किया जाएगा। कंपनी के JM अभिषेक निगम ने अपनी बात रखते हुए जिले वासियों से अपील करते हुए कहा की अगर हम सभी अपनी नैतिक जवाबदारी मानकर रक्तदान करें तो हमारे किए गए रक्तदान से सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा सकती है. इसके लिए बहुत जरूरी है कि रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता आए और लोग बड़ी संख्या में रक्तदान करें. मानव जीवन को बचाने के महान उद्देश्य में अपनी भागीदारी निभाने के लिए सभी लोग आगे आए और रक्तदान के इस महा संकल्प को पूरा करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।कलेक्टर के आव्हान के बाद धनलक्ष्मी मर्चेंटडाइस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अलावा सिख समाज ने गुरूद्वारा में 26 दिसम्बर को, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ने 31 दिसंबर को रक्तदान शिविर आयोजित करने की सहमति प्रदान की है। वहीं ओजस्वी मार्बल्स ने 5 जनवरी 2024 को तथा बाबा माधवशाह हास्पिटल ने 15 जनवरी 2024 को रक्तदान शिविर लगाने की सहमति दी है। जल्दी ही कई और संस्थाओं ने भी अपने मैनेजमेंट से चर्चा कर तिथि और स्थान की जानकारी साझा करने की बात कही है।