प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को अभियान के रूप में आगे बढ़ाया, मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने उज्जैन में श्रमदान कर स्वच्छता की शपथ दिलाई

0

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छोटे से छोटे काम को बड़ा महत्व दिया। उन्होंने पूरे देश में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर इसे अभियान के रूप में आगे बढ़ाया। स्वच्छता में इन्दौर प्रथम पायदान पर है। प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व में हमारे देश का नाम गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को उज्जैन प्रवास के दौरान भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी स्मृति अनुभूति उद्यान परिसर में स्वच्छता अभियान को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने परिसर में त्रिवेणी रोपी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उज्जैन शहर में स्वच्छता अभियान अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया जाता हैए जो सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने उपस्थित नागरिकों को उज्जैन को स्वच्छता में नम्बर.1 लाने की शपथ दिलवायी। मुख्यमंत्री ने भी इसमें सहभागिता कर श्रमदान किया।
मुख्य सेवक के नाते जिम्मेदारी का र्निवाहन करूंगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुख्य सेवक के नाते जो मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है, उस जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सबके समन्वय से विकास का काम करेंगे । प्रदेश एवं देश के साथ उज्जैन के विकास का काम आगे बढ़ेए इसमें हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के साथ प्रदेश में चल रही योजनाओं का क्रियान्वयन भी बेहतर ढंग से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विकास संबंधी सुझाव और शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। सब मिलकर समन्वय से विकास कार्यों को आगे बढ़ायेंगे।
ये रहे मौजूद
मुख्यमंत्री का अनुभूति उद्यान पहुंचने पर महापौर मुकेश टटवाल एवं नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव आदि ने पुष्पहारों से स्वागत किया । विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, विशाल राजौरिया सचिन सक्सेना, सत्यनारायण चौहान, पार्षद, एमआईसी सदस्य आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed