शहडोल। इन दिनों शहर के ज्यादातर युवा शराब और स्मैक के नशे की गिरफ्त में आ चुके है। यहां शाम ढलते ही जगह-जगह नशेडिय़ों के झुंड इन मादक पदार्थों का सेवन करते देखे जा सकते हैं। नशे का यह जहरीला कारोबार दिनों दिन शहर में बढ़ता ही जा रहा है। इसका थोक व्यापार करने वाले बड़ी आसानी से इसे खपाते हुए फुटकर विक्रेताओं तक पहुंचा रहे हैं। जिसके बाद नशेड़ी इसे खरीद कर सेवन करते हैं। एक अनुमान के मुताबिक शहर में कई मोहल्ले क्षेत्र स्मैक की बिक्री के लिए बुरी तरह बदनाम हो चुके है, जहां खुले आम मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त का काम दिन रात किया जाता है। कईबार इस संबंध में स्थानीय संभ्रांत नागरिकों द्वारा शिकायत किए जाने पर इस धंधे में लिप्त आपराधिक तत्वों द्वारा उनके साथ मारपीट भी कर दी जाती है। इसी कारण से आम जनता इनका विरोध नही कर पाती है। शहर की अब एक नई पहचान भी बनती जा रही है। शहर के कई मोहल्लों में सूखा नशा यानि स्मैक व गांजा आसानी से उपलब्ध है। आलम यह है कि शहर के किसी मोहल्ले में चले जाइये, यह नशा थोड़ी सी मशक्कत के बाद आसानी से मिल जाएगा। जानकारों की मानें तो इस कारोबार का हर रोज का टर्नओवर लाखों रुपये का है। मोटे मुनाफे और कैश के इस धंधे में मिलावटखोर भी सक्रिय हो चुके हैं। नशे का यह कारोबार सबसे ज्यादा युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है। नगर में कई युवा स्मैक की लत का शिकार हो चुके है, जो हर संभव प्रयास कर नशा करने के लिए गंभीर अपराधों को भी अंजाम देने से नही चूकतेे हैं। इसके अलावा शहर में अवैध शराब का व्यापार की जमकर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed