महापौर ने विवेकानंद वार्ड में 15 लाख की लागत से नाली निर्माण का किया भूमि पूजन

0

महापौर ने विवेकानंद वार्ड में 15 लाख की लागत से नाली निर्माण का किया भूमि पूजन
कटनी। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्बारा नगर की जनता से किये गये विकास और निर्माण कार्यों के वादे को निभाने में कोई कसर नहीं छोडी जा रही है महापौर द्बारा निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता पर भी भरपूर ध्यान दिया जा रहा है। महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निगम अध्यक्ष मनीष पाठक की गरिमामयी मौजूदगी में गत 31 दिसंबर को विवेकानंद वार्ड स्थित एटीएम गली में 15 लाख की लागत से बनने वाली 500 मीटर नाली निर्माण का भूमि पूजन किया।
महापौर ने वार्ड के नागरिकों से कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा। निर्माण कार्यों में जनहित है वे किसी भी समय निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचेगी। उन्होंने आमजनों से कहा कि वार्डों की समस्या हो अथवा निगम से संबंधित कार्य लोग सीधे निगम में उनसे बातचीत कर सकते है शिकायत कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed