…और बच्चों के साथ कलेक्टर ने लिया मिनी ट्वाय ट्रेन की सवारी का आनन्द कलेक्टर ने सुरम्य पार्क में आसरा बाल गृह के बच्चों का जन्मदिन और नया वर्ष मनाया,बच्चों को उपहार में दिया चाकलेट और पुस्तक

0

.…और बच्चों के साथ कलेक्टर ने लिया मिनी ट्वाय ट्रेन की सवारी का आनन्द
कलेक्टर ने सुरम्य पार्क में आसरा बाल गृह के बच्चों का जन्मदिन और नया वर्ष मनाया,बच्चों को उपहार में दिया चाकलेट और पुस्तक
कटनी। नए वर्ष का पहला दिन आसरा बाल गृह में निवासरत बच्चों के लिए खुशियों भरा रहा। मौका था नूतन वर्ष में आसरा बाल गृह में निवासरत 10 बच्चों के जन्मदिन का। जिसे सभी बच्चों ने मिलकर मनाया। जिसमे कलेक्टर अवि प्रसाद भी शामिल हुए,। इससे बच्चों के जश्न मनाने की खुशी दोगुनी हो गई । कलेक्टर अवि प्रसाद की विशेष मौजूदगी में यहां के 10 बच्चों ने सोमवार को सुरम्य पार्क कटायेघाट में नए साल का जश्न और जन्मदिन की खुशियां मनाईं। इन बच्चों से खास लगाव रखने वाले कलेक्टर ने नव वर्ष और बेसहारा बच्चों का जन्मदिन मनाने दोपहर में पहुंच कर बच्चों के साथ खुशियां साझा कीं। बच्चों के साथ समय बिताया ,उन्हें चाकलेट और ज्ञानवर्धक पुस्तकों का उपहार दिया, हौसला बढ़ाया और ढेर सारी बातें कीं।
बच्चों के साथ खुशियां बाटने पहुंचे कलेक्टर श्री प्रसाद ने नूतन वर्ष व बच्चों के जन्मदिन की खुशी और उल्लास के मौके पर सभी बच्चों के साथ मिनी ट्वाय ट्रेन की सवारी का आनन्द उठाया। बच्चों ने नौका विहार किया और झूला भी झूले। बच्चों की खास पसंद के व्यंजनों का स्टाल भी लगाया गया था व्यंजनों के लजीज जायके और स्वाद का बच्चों ने जमकर लुत्फ लिया। यहां पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। जिसे लोगों ने मंत्रमुग्ध हो कर देखा और सुना। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि बच्चों संग उनके जन्मदिन के खुशी के पल साझा करने के दौरान इन बच्चों के चेहरे में खिली मुस्कान देखना बड़ा ही सुखद एहसास हुआ।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ला,महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, सहायक संचालक वनश्री कुर्वेती, डायरेक्टर आसरा बाल गृह राजेन्द्र कुमार झा, अधीक्षक दुर्गेश शर्मा, काउंसलर रंगोली जैन, परिवीक्षा अधिकारी अर्चना कुशवाह सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed