महिला की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम तामन्नारा स्थित सिद्ध बाबा के पास अनियंत्रित कार के पेड़ से टकराने की खबर है। इस दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई। हलांकि इस हादसे में चालक के पैर में मामूली चोटे है, फिलहाल वो सुरक्षित है। बताया जाता है कि महिला कार से जबलपुर जा रही थी, घटना किन कारणों से हुई है फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है। हादसे के बाद महिला के शव एवं चालक को जिला चिकित्सालय में लाया गया है।