26 से होगा बीसीजी टीकाकरण अभियान का प्रारंभ
उमरिया। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले को वर्ष 2025 तक क्षय मुक्त जिला बनाने हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्य चिकित्साक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. मेहरा तथा क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. मुकुंद तिवारी ने बताया कि अभियान के तहत 18 साल से अधिक उम्र के ऐसे लोग जिन्हें डायबिटिज है, स्मोकर है, कुपोषित है, टीबी मरीज है को ये टीके लगाए जाएंगे। बैठक में डॉ.ऋचा गुप्ता, बीएमओ करकेली, पाली एवं मानपुर, रोहित सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारी उपस्थित रहे ।