जीवन मित्र हनुमान जीवन मंत्र श्री हनुमान चालीसा” के सरल मनोभाव से जुड़ने जोड़ने का हेतु- सेतु है हनुमान चालीसा अनुष्ठान जन मानस के जीवन का सार्थक मार्ग प्रशस्त करने 7 जनवरी कों आयोजित होंगा संगीतमय 1008 पंच श्री हनुमान चालीसा का द्वितीय विशाल अनुष्ठान
जीवन मित्र हनुमान जीवन मंत्र श्री हनुमान चालीसा” के सरल मनोभाव से जुड़ने जोड़ने का हेतु- सेतु है हनुमान चालीसा अनुष्ठान
जन मानस के जीवन का सार्थक मार्ग प्रशस्त करने 7 जनवरी कों आयोजित होंगा संगीतमय 1008 पंच श्री हनुमान चालीसा का द्वितीय विशाल अनुष्ठान
कटनी। श्री बजरंग बाल रामायण समाज सेवा समिति रजि. कटनी आयोजन सेवा : कटनी सत्संग सेवा समिति, कटनी के द्वारा युवाओं एवम जन मानस के जीवन का सार्थक मार्ग प्रशस्त करने वाले संगीतमय 1008 पंच श्री हनुमान चालीसा का द्वितीय विशाल अनुष्ठान रविवार 7 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार
कटनी की वरिष्ठ एवं धार्मिक धरोहर श्री बजरंग बाल रामायण समाज के संयोजन तथा अनुष्ठान आयोजक कटनी सत्संग सेवा समिति के द्वारा इस वर्ष पुनः दिव्यांचल गार्डन में रविवार 7 जनवरी को प्रात: 9:30 बजे से संगीतमय 1008 पंच श्री हनुमान चालीसा अनुष्ठान का विशाल आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन स्वकल्याणार्थ व आज की युवा पीढ़ी एवम जनमानस को “जीवन मित्र हनुमान जीवन मंत्र श्री हनुमान चालीसा” के सरल मनोभाव से जुड़ने जोड़ने का हेतु- सेतु है, यह क्रम निरंतर सभी वार्डों में भी जारी रहेगा। इस अनुष्ठान में तीर्थ स्वरूप पूज्य संत हनुमत कुटी धाम से पूज्य श्री सुरेंद्रदास जी महाराज का मार्ग निर्देशन एवम गीताधाम जबलपुर से पूज्य श्री नरसिंहदास जी महाराज, पराम्बा धाम जबलपुर से डा बालगोविंद जी शास्त्री, रेपुरा से पंडित डा. रजनीश शास्त्री जी का सानिध्य जनमानस को प्राप्त होगा।
इस अनुष्ठान में सभी के बैठने के लिए सुविधा को दृष्टिगत रख रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जो गूगल लिंक के माध्यम से तथा मैनुअल फार्म भरवाकर किया जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान में युवाओं का जुड़ाव होना सुखद है क्योंकि आज कही न कहीं नई पीढ़ी को एक सही दिशा के भान की महती आवश्यकता है जो उन्हें जीवन में हनुमान चालीसा को आत्मसात करने से सहज हो सकती है संस्था का यह महा संकल्प इसी पावन उद्देश्य से ओतप्रोत है जो हर वार्ड में जाकर इस विधा से जन जन को जोड़ने का निरंतर जारी है। और यह उसका द्वितीय वृहद स्वरूप है जहां एक स्थान पर लगभग 1008 से अधिक लोग एक निश्चित आसन पर बैठकर विधिविधान से सस्वर 7 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। यह दृश्य अपने चिंतन को पुष्ट करता हुआ अपने आप को गौरव अनुभूत कराने वाला होगा इस अनुष्ठान को हर दृष्टिसे सुंदरतम स्वरूप दिया जा रहा है जहां केवल और केवल आत्मिक शांति और मन में चल रहे प्रश्नों का हल है अतः हर युवा एवम जन मानस से अनुष्ठान हेतु रजिस्ट्रेशन हेतु आग्रह किया गया है।