रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह का किया गया आयोजन, यात्रियों से किया संपर्क संवाद , रेलवे सुरक्षा के लिहाज से हुए अलग-अलग कार्यक्रम
रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह का किया गया आयोजन, यात्रियों से किया संपर्क संवाद , रेलवे सुरक्षा के लिहाज से हुए अलग-अलग कार्यक्रम
कटनी ॥ शासकीय रेलवे पुलिस कटनी द्वारा रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह का प्रारंभ 1 से 7 जनवरी 2024 तक किया जा रहा हैं जिसके तहत प्रतिदिन रेल एवं जीआरपी पुलिस द्वारा अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर रेल यात्रियों कों जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। GRP पुलिस द्वारा निरंतर कटनी मुख्य स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों में चलित ट्रेनों, प्लेटाफार्म पर जागरूकता अभियान चलाया गया। सफर कर रहे यात्रियों से जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वहाने ने पुलिस कर्मियों के साथ सुरक्षा, सहायता की चर्चा की। GRP थाना प्रभारी अरुणा वहाने ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन बैनर, पोस्टर के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया। दूसरे दिन ट्रेन में अकेले सफर कर रही महिला यात्रियों, बुजुर्ग मुसाफिरों ने उनकी बर्थ पर भेंटकर उनकी समस्या पूछकर निराकरण किया गया। ट्रेनों और स्टेशनों में हजारों यात्रियों से संपर्क किया गया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत रेलवे की कार्यप्रणाली एवं आरपीएफ जीआरपी, वाणिज्य विभाग के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। सुरक्षा संबंधी जानकारी देने के लिए जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वहाने , निरीक्षक ,उपनिरीक्षक सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।