घर-घर पहुंच कर पात्र हितग्राहियों को दिया जाएगा लाभ: डॉ. राज तिवारी

0

घर-घर पहुंच कर पात्र हितग्राहियों को दिया जाएगा लाभ: डॉ. राज तिवारी

नगरीय निकाय बरगवां(अमलाई) में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम किया गया आयोजित

अमलाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाडी से शासन की योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जा रही है। हम सबका प्रयास है कि वंचित पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले। इस अवसर पर नगर परिषद बरगवां(अमलाई) के उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से सिद्धी के प्रयास को सार्थक करने के लिए हर पात्र हितग्राही को हितलाभ प्रदान कराने के लिए नगर परिषद बरगवां(अमलाई) कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हर पात्र और वंचित हितग्राही तक घर तक पहुंचकर उनकी पात्रता के अनुसार हितलाभ प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न शासकीय योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजनों को सेवाएं प्रदान की गई तथा योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य षिविर, आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य, उज्ज्वला योजना, बीमा पंजीयन का कार्य किया गया।

देश तेजी से विकास कर रहा है: अध्यक्ष

नगर परिषद बरगवां(अमलाई) की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता ने बरगवां(अमलाई) के दुर्गा मंदिर चौक पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर नगर परिषद बरगवां(अमलाई) के उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी, संयुक्त कलेक्टर एवं डूडा के परियोजना अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा, नगर परिषद बरगवां(अमलाई) के पार्षदगण, यदुराज पनिका, एलडीएम, पशुपालन, महिला बाल विकास, विद्युत, खाद्य, नगरीय निकाय आदि विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के दिनेश सिंह चंदेल ने किया।

आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का लिया गया संकल्प

भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड से उखाड फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने, नागरिक होने का कर्तव्य निभाने के संबंध में विकसित भारत संकल्प की प्रतिज्ञा नगर परिषद बरगवां(अमलाई) की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता द्वारा दिलाई गई।

खेलो इंडिया के तहत हुआ कराटे का प्रदर्शन

विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बच्चों द्वारा खेलो इंडिया के तहत कराटे का प्रदर्शन किया गया। केन्द्र सरकार की प्रवर्तित योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्राप्त लाभ तथा विकास से संबंधित जानकारी साझा की गई। वार्ड क्र. 01 बरगवां निवासी श्रीमती उमा गुप्ता तथा श्रीमती नीलू बैगा ने आयुष्मान कार्ड निरामयम योजना तथा श्रीमती सविता बैगा ने उज्ज्वला योजना से प्राप्त लाभ के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए योजना से हुए लाभ के बारे में जानकारी साझा की।

प्रतिभावान खिलाडियों के सम्मान

नगर परिषद बरगवां(अमलाई) में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के खेलो इंडिया के तहत प्रतिभावान खिलाडियों का सम्मान किया गया तथा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के पात्रताधारी हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed