शहडोल दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव : कल करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात,
बैगा आहार अनुदान वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का करेंगे वितरण
शहडोल- मप्र के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव पहली बार शहडोल आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली है । 13 जनवरी यानी कल शहडोल आ रहे हैं। वे यहां पर बैगा आहार अनुदान वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का वितरण करेंगे।यहां वह नव निर्मित स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे, इसके बाद वह विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। विश्वविद्यालय से निकलकर वह अंबेडकर चौक पहुंचेंगे, अंबेडकर चौक से पॉलिटेक्निक ग्राउंड तक निकाली जाने वाली आभार यात्रा में शामिल होंगे, इसके बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कई विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे, सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली है। सीएम के सुरक्षा को लेकर 1 हजार पुलिस व अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए है।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। शहडोल पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सबसे पहले पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय पहुंचेगे। यहां वह नव निर्मित स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। विश्वविद्यालय से निकलकर वह अंबेडकर चौक पहुंचेंगे। अंबेडकर चौक से पॉलिटेक्निक ग्राउंड तक निकाली जाने वाली आभार यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कई विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। आमसभा को संबोधित करने के बाद सर्किट हाउस रवाना हो जाएंगे। इसके बाद वह संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। इसके विकास कार्यों के साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही है ।