एसडीएम ने धान खरीदी केंद्र गडरियाटोला, अमरपुर का किया निरीक्षण

उमरिया। एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी ने सेवा सहकारी समिति मर्यादित गडरिया टोला एवं अमरपुर धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति प्रबंधक से धान की खरीदी, किसानों द्वारा स्लॉट की बुकिंग, प्राप्त बारदानों में से उपयोग किए गए बारदानों की संख्या, बारदानों की क्वालिटी, धान के परिवहन, भुगतान, आदि के संबंध मे जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केंद्र तक आने वाले किसानों को खरीदी के समय किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए। केंद्र तक आने वाली धान की क्वालिटी का परीक्षण किया जाए। धान की तुलाई निर्धारित मात्रा के अनुसार की जाए।