ट्रेलर ने बाइक को मारी ठोकर, दो की मौत, महिला गंभीर

उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के कोलुहाबाह तिराहे के पास बाइक सवारों को अज्ञात ट्रेलर ने रौंद दिया, जिसमें एक बैगा आदिवासी युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, दूसरा बैगा आदिवासी युवक जिला अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया, वहीं महिला गम्भीर रूप से घायल है जिसका इलाज किया जा रहा है। मृतक का रिश्तेदार ग्राम ददरौंडी निवासी रामदीन बैगा ने बताया कि सुरेश बैगा पिता बसंता बैगा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गढ़पुरी सुबह बाइक से अपनी भाभी पुष्पा बैगा पति राकेश बैगा उम्र 30 वर्ष एवं अपने साले सत्यराज बैगा पिता दादू राम बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरी को बाइक से लेकर झाड़-फूंक करवाने ग्राम गुरवाही जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 एनडब्ल्यू 6157 ने जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया, जिसमें सुरेश बैगा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और सुरेश बैगा के साले सत्यराज बैगा की जिला अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई, वहीं सुरेश की भाभी पुष्पा बैगा गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती है। इस घटना के बारे में मानपुर थाना प्रभारी शरद खम्परिया ने बताया कि उक्त आरोपी ट्रेलर की तलाश की जा रही है, उसको मय चालक पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही 108 एम्बुलेंस से घायलों एवं मृतकों को जिला अस्पताल ले जाने के कारण जिला अस्पताल पुलिस चौकी में मर्ग पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, आगे की जांच की जा रही है।