कार पेड़ से टकराई, तीन घायल

उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत शहपुरा मार्ग पर अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई गई, इस हादसे में कटनी निवासी रंजीत कौर पति हरजीत सिंह उम्र 62 वर्ष, अमृत सिंह पिता हरजीत सिंह उम्र 26 एवं भांजी पुनीत कौर पिता बलजीत सिंह उम्र 14 वर्ष के घायल होने की खबर है। रविवार की सुबह करीब 6:30 बजे इस सड़क हादसे को लेकर बताया जाता है कि घायल परिवार कटनी से रायपुर जा रहा था, इसी बीच सुबह 6:30 बजे शासकीय स्कूल तमन्नारा के सामने मोड़ पर अनियंत्रित कार क्रमांक यूके 04 एजे 6039 पेड़ से टकरा गई और हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद सभी घायलों को 108 की मद्द से जिला अस्पताल लाया गया है, जहां फिलहाल सभी घायल इलाजरत है।