सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान,कई वाहन चालकों का हुआ सम्मान. कई कों दी गई समझाईश यातायात नियमों के बारे में सभी कों किया जाएगा जागरूक , जिसे हर किसी को जानना हैं जरूरी
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान,कई वाहन चालकों का हुआ सम्मान. कई कों दी गई समझाईश
यातायात नियमों के बारे में सभी कों किया जाएगा जागरूक , जिसे हर किसी को जानना हैं जरूरी
कटनी ॥ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना हैं। सड़क सुरक्षा को लेकर आमनागरिकों सहित सभी की जिम्मेदारी क्या है और हमें कैसे सड़क पर सुरक्षित रहना चाहिए। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियमों की जानकारी व महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी स्कूल कालेजों और विभन्न सार्वजनिक जगहों-जगहों पर तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी श्रंखला में माधव नगर गेट के पास पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, महापौर श्री मति प्रीति संजीव सूरी, यातायात सूबेदार राहुल पांडे एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में जागरूकता अभियान कार्य योजना के तहत पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित आवागमन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन व नगर निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय के सानिध्य में उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर चौराहा पर वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति जागरूक किया। इस दौरान यातायात कर्मियों ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने सुरक्षित रफ्तार पर वाहन चलाने यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। इसी प्रकार चौपिहया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, अधिक सवारियां नहीं बैठाने के संबंध में समझाइश की गई। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन व महापौर श्रीमति सूरी ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पूरी तरह पालन कर सुरक्षित वाहन संचालन का संदेश दिया।
यातायात के नियमों का पालन
सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पूरा पालन करें। सड़क पर लगे संकेतांकों का सही अनुसरण करें, ताकि आपके साथ कोई हादसा ना होने पाए। इन संकेतों में सिग्नल्स, क्रॉसिंग, और ट्रैफिक लाइट शामिल हैं।
वाहनों से उचित दूरी बनाकर रखें
सड़क पार करते समय वाहनों के लिए सुरक्षित दूरी बनाए रखें। यह सुनिश्चित करेगा कि वाहन आपको किसी तरह का नुकसान ना पहुंचा सकें।
दिशा का रखें ध्यान
सड़क पार करते समय हमेशा सही साइड में चलें। इसके साथ ही ट्रैफिक की दिशा पर भी ध्यान रखें, ताकि हादसा ना होने पाए।
वाहन चालक रखें इसका ध्यान
अगर आप बाइक सवार हैं, तो हेलमेट पहनें और गाड़ी चालकों को हमेशा सीट बेल्ट पहनकर रखनी चाहिए।
जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग
अगर पैदल चल रहे हैं तो हमेशा जेब्रा क्रॉसिंग का ही इस्तेमाल करें। इसी की मदद से आप हादसों से दूर रहेंगे।
ध्यानपूर्वक सड़क पार करें
सड़क पार करते समय हमेशा ध्यानपूर्वक रहें। आसपास के वाहनों और और ट्रैफिक लाइटों का खास ध्यान रखें।