गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह किया गया ध्वजारोहण
घुनघुटी। उमरिया जिले के जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के ग्राम पंचायत रौऊगढ़, घुनघुटी व चौरी के आदिम जाति कार्यालय,और घुनघुटी पुलिस चौकी में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, वहीं पाली जनपद पंचायत के विभिन्न संस्थाओं व स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, यही नहीं गांव से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चारों तरफ देश भक्ति का रंग देखने को मिला, तो वहीं घुनघुटी पुलिस चौकी में भी आयोजित कार्यक्रम के शुभ अवसर पर घुनघुटी चौकी प्रभारी भूपेंद्र पंत द्वारा ध्वजारोहण किया गया, मुख्य कार्यक्रम घुनघुटी हाई सेकेंडरी स्कूल में किया गया जिसमें सभी बच्चों ने विभिन्न प्रकार की आदिवासी नृत्य के साथ सैला नृत्य जैसे प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया और पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।
वहीं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित लेंम्स चौरी के परागण में स्वतंत्रता दिवस की शुभ पावन अवसर पर मुख्य अतिथि रघुराज सिंह परस्ते, ग्राम पंचायत चौरी अनुसूचित जनजाति भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष जिला उमरिया के द्वारा गत वर्षो की भांति ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में लेंम्स प्रबंधक हरीश लाल साहू, ऑपरेटर ओमप्रकाश सिंह, गेंद लाल प्रजापति, गोपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,राजभान सिंह ,सुधाकर शुक्ला, अर्जुन सिंह और गांव के नागरिक महेश सिंह, गजेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह उपस्थित रहे।