ध्वजारोहण व परेड की सलामी के साथ मनाया गणतंत्र पर्व
स्कूली बच्चों ने दी शानदार संास्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां
शहडोल। देश का 75 वां गणतंत्र दिवस जिले में हर्षोल्लास व देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी स्कूलों व संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। मुख्य समारोह संभागीय मुख्यालय के महात्मा गॉधी स्टेडियम में आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के साथ किया तथा गगन में रंग-बिरंगे गुब्बारे मुक्त किये। गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस बल की टुकड़ियों ने हर्ष फायर किया एवं राष्ट्रगान की धुन के साथ तिरंगें झण्डे को सलामी देने के लिये आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया।
परेड की सलामी ली
मार्च पास्ट परेड कमॉडर सूबेदार श्रीमती राजमति परस्ते, परेड सूबेदार अभिनव राय के नेतृत्व में किया गया। मार्च पास्ट में 29 वीं वाहिनी बी कम्पनी विसबल कैम्प शहडोल उप निरीक्षक सत्यप्रकाश तिग्गा, जिला बल शहडोल 1,2,3, होमगार्ड वन विभाग दक्षिण वनमण्डल, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, स्काउड गाइड बालिका एवं बालक, रेडक्रॉस बालक एवं बालिका एवं शौर्य दल की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। कलेक्टर एवं समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना वैद्य ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
राम राज्य लोकतंत्र की आत्मा बने
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत इक्कीसवीं सदी के ऐसे रोमांचक दौर से गुजर रहा है, जब सबका विकास लोकतंत्र का शरीर और राम राज्य लोकतंत्र की आत्मा बन गए हैं। विकसित भारत-संकल्प यात्रा वर्ष-2047 तक भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने की श्री मोदी की गारण्टी का प्रतीक बनकर उभरी है। यह यात्रा मोदी के मन और प्रदेश के जन-जन के बीच जीवंत संवाद का माध्यम बनी है। श्री मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी गाँव-गाँव, नगर-नगर पहुँची और उन वंचितों की जिन्दगी बदलने का माध्यम बनी, जो अब तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए थे। 26 जनवरी को इस यात्रा का समापन हुआ और मुझे यह कहते हुए खुशी है कि यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश में 50 लाख से भी अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया है।
161 बंदियो की रिहाई
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य सरकार 161 बंदियों को जेल से रिहा करने जा रही है। आज का दिन इन सभी कैदियों और उनके परिवारजनों के जीवन में खुशियों और आशाओं से भरी एक नई जिन्दगी की सुबह लेकर आया है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण एवं युवा ऊर्जा पर केन्द्रित मकर संक्रांति उत्सव मध्यप्रदेश में उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के खातों में एक हजार 576 करोड रुपए से अधिक की राशि और 56 लाख से अधिक हितग्राहियों के खातों में 341 करोड रुपए की सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि अंतरित की गई।
रामराज्य की कल्पना जीवंत हुई
यह एक अद्भुत संयोग है कि राष्ट्रपर्व के ठीक पहले राष्ट्र-गर्व के एक महान प्रसंग ने अयोध्या में स्वर्णिम अध्याय रच दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में नव-निर्मित श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम की भव्यातिभव्य प्राण प्रतिष्ठा से भारत में राम राज्य की संकल्पना जीवंत और जयवंत हो गई। रोम.रोम में बसने वाले श्रीराम के स्वागत में घर-घर में दीवाली मनाई गई और मंदिर.मंदिर दीप जलाए गए, भजन-कीर्तन किए गए। काल के केन्द्र भगवान महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन से 5 लाख लड्डू प्रसाद के रूप में मध्यप्रदेश की मिठास अयोध्या भेजी गई। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का पर्व पूरे प्रदेश में अध्यात्म और आस्था के उत्सव के रूप में मनाया गया।
तेंदूपत्ता संग्रहण दर बढ़ी है
कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि प्रदेश के 35 लाख से अधिक तेन्दूपत्ता श्रमिकों को लाभ देते हुए सरकार ने तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 3 हजार रुपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा कर दी है। प्रदेश के 5 करोड़ 30 लाख गरीब हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना के तहत 11 लाख से अधिक गरीब परिवारों द्वारा पोर्टेबिलिटी के माध्यम से प्रतिमाह राशन प्राप्त किया जा रहा है। जल जीवन मिशन में अब तक लगभग 67 लाख घरेलू नल कनेक्शन लगाये जा चुके हैं और ग्रामीणों को घर पर ही नल का शुद्ध जल प्राप्त हो रहा है। आयुष्मान भारत योजना में लगभग 34 लाख गरीबों का नि:शुल्क उपचार किया जा चुका है। कुल 12 प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत 56 लाख 83 हजार से अधिक हितग्राहियों को लगभग 341 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान इस महीने किया गया है।
यह रहे कार्यक्रम में उपस्थित
गणतंत्र दिवस समारोह में अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक जयसिंहनगर श्रीमति मनीषा सिंह, एडीजी डीसी सागर, डीआईजी सुश्री सविता सोहने, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, समाजसेवी कमल प्रताप सिंह, संतोष लोहानी सहित लोकतंत्र सेनानी, पार्षदगण, पत्रकारगण, समाजसेवी एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी-कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडेय अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल एवं श्रीमती अरूणिमा सिंह द्वारा किया गया।