बाघिन ने किया दो महिलाओं पर हमला, एक की मौत

0

मानपुर। विधानसभा मुख्यालय स्थित विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर क्षेत्र में ग्राम चंसुरा (इंदवार) से लगे जंगल में रेंजर द्वारा शनिवार की सुबह करीब 11 बजे के आस पास चोरी चुपके जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था, मिली जानकारी अनुसार जहां भारी भरकम मशीन चल रही थी उसी से चांद कदम की दूरी पर बाघिन अपने नन्हे शावकों के साथ मौजूद थी, जो जेसीबी मशीन की आवाज से भयभीत थी, उसी दरमियान जंगल में कुछ महिलाएं लकड़ी बीनने पहुंच गईं और उन्हीं महिलाओं में से एक महिला भूरी कोल लकड़ी इक_ा करते-करते नन्हे शावकों के साथ भयभीत झाड़ियों में छुपी बैठी बाघिन के पास जा पहुंची, जिससे बाघिन ने पहले जोरदार दहाड़ मारी फिर उक्त महिला को अपने चंगुल में दबोच लिया, वहीं बाघिन की दहाड़ सुन मौके से अन्य महिलाओं ने भागना उचित समझा और कुछ दूर भागे फिर देखा कि उनके ग्रुप की एक महिला भूरी बाई नही है, जिसे अपने स्तर पर दूर से ही जोर-जोर से हल्ला गोहर कर नाम लेकर पुकारा गया, लेकिन उसकी आवाज कहीं भी सुनाई नही दी, तब उन्हें अनहोनी की आशंका हुई और पास में ही जंगल के अंदर सड़क बना रही जेसीबी मशीन के पास मौजूद वनकर्मियों को घटना की जानकारी दी गई। तत्पश्चात सभी ने काम बंद कर उक्त महिला को तलाशने मौके पर पहुंचे और देखा की झाड़ियों के पास मृत अवस्था में महिला पड़ी हुई है, उसी समय पीछे से बाघिन ने दूसरी महिला के ऊपर हमला कर दिया।
बाघिन द्वारा मौत के घाट उतार चुकी मृत महिला भूरी पति मेजाजी कोल उम्र 50 वर्ष को तलाशने वन कर्मी के साथ जब अन्य लोगो ने घटना स्थल पर पहुंचे तो बाघिन ने उनके ग्रुप की एक और महिला के ऊपर भी पीछे से हमला कर दिया, बाघिन के द्वारा दूसरी महिला के ऊपर जानलेवा हमला करते देख अन्य सभी लोग मौके से भागना शुरू किए, लेकिन साहसी वनकर्मी ने सूझबूझ से काम लिया और हाथ में धरे टांगी की धार को बाघिन के तरफ निशाना साध दिया, वनकर्मी के टांगी की धार से बाघिन डर गई ओर घायल महिला को छोड़ दिया और जैसे ही महिला बाघिन के चंगुल से आजाद हुई वह उठ खड़ी हुई और वनकर्मी के पीछे जाकर खड़ी हो गई और मौके की नजाकत को समझते हुए धीरे-धीरे हल्ला गोहर करते हुए पीछे हटते गए, वहीं जेसीबी मशीन की आवाज व हो चुकी घटना से भयभीत बाघिन भी अपने शावकों के पास जाकर झाड़ियों में छुप गई, जिसके बाद घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई जो मौके पर पहुंचे और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम कराया गया। साथ ही घायल महिला तेरसिया बाई कोल उम्र 35 वर्ष एवं उसके परिजनों को समुचित इलाज हेतु मानपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया, जिसके गर्दन समेत पीठ में गहरे चोट के निशान पाए गए ,जिसे डाक्टरों की टीम ने खतरे से बाहर बताया है। मानपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाजरत घायल व उनके परिजनों से मुलाकात कर चर्चा किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि एक तो हम लोगों के ऊपर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया, जिससे हम व हमारे परिजन परेशान है गए और हम लोग सुबह से कुछ खाए पिए नही है, हम लोगों को वन विभाग के लोग समुचित इलाज हेतु अस्पताल तो पहुंचा दिया जिसके बाद सब अपने-अपने तरफ चले गए, घायल एवं उनके परिजनों को स्थानीय पत्रकारों द्वारा खाने पीने की सामग्री उपलब्ध कराई गई, लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जिम्मेदारों को मौके से भागना नहीं चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed