फाइनेंस कम्पनी कर्मचारी की सड़क हादसे में इलाज दौरान मौत,परिजनों का आरोप है की हॉस्पिटल द्वारा ओवर डोज या गलत दवा देने से हुई कीर्ति की मौत

फाइनेंस कम्पनी कर्मचारी की सड़क हादसे में इलाज दौरान मौत,परिजनों का आरोप है की हॉस्पिटल द्वारा ओवर डोज या गलत दवा देने से हुई कीर्ति की मौत
कटनी!! सड़क हादसे में घायल एक युवक की गलत इलाज से इलाज दौरान मौत हो गयी है उक्त आरोप परिजनों के द्वारा अस्पताल पर लगाए गए है! प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक -कीर्ति जैन पिता राजेंद्र जैन 45 वर्ष निवासी गाँधी गंज चोला मंडलम फाइननेस कम्पनी में काम करते थे. 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी कम्पनी काम करा रही थी। कम्पनी के काम से बह स्लीमनाबाद गए हुए थे तभी कार चालक ने बाइक सवार कीर्ति को ठोंकर मार दी जिसमे वह गंभीर रूप सें घायल हों गए. इलाज के लिए उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था कल डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन करने के लिए कहा गया था। तभी घायल को बेहोशी की दवा दी गयी जिसके बाद से उसको होश नहीं आया ओर मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है की हॉस्पिटल द्वारा ओवर डोज या गलत दवा देने से कीर्ति की मौत हुयी है! पुलिस द्वारा शव को जिला अस्पताल लाकर शव परीक्षण कराया गया जहाँ परीक्षण उपरांत शव को कफन दफन के लिए परिजनों के सुपुर्द किया गया. पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है!