शहडोल की टीम ने जबलपुर में लहराया परचम

0

लाठी-सिपक टकरा प्रतियोगिता में जीते पदक

शहडोल। 67 में शालेय राज्य स्तरीय लाठी प्रतियोगिता उज्जैन में एवं सिपक टकरा प्रतियोगिता जबलपुर में आयोजित की गई, जिसमें शहडोल संभाग शिक्षा विभाग की टीम सहदेव सिंह मेरावी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल संभाग के निर्देशन में एवं रईस अहमद सहायक संचालक खेल के मार्गदर्शन में पहली बार शहडोल संभाग की टीम ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया और काफी संख्या में खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया है, जिन छात्र खिलाड़ियों को राज्य स्तर में स्थान मिला है, उन्हें लोक शिक्षण संचनालय भोपाल से मेरिट प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं, जिन्हें आज सहदेव सिंह मेरावी, बी. डी. पाठक सहायक संचालक, रईस अहमद सहायक संचालक खेल, रवि शुक्ला, रमेश नापित, सी. बी. सोनिया कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल संभाग द्वारा खिलाड़ियों एवं कोच को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। कोच प्रमोद विश्वकर्मा, शिवानी नामदेव, राम किशोर चौरसिया, किशन साकेत, गोल्डी पाल, संजय कंगिकर, पंकज सिंह राजपूत, अंकुश गुप्ता, आंचल वर्मा, संयोगिता विश्वकर्मा जिनके कोचिंग से इन खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया है। जिसमें लाठी 19 वर्ष, दो लाठी बालक 35 किलोग्राम में प्रखर विश्वकर्मा प्रथम एवं 35 किलोग्राम एक लाठी में द्वितीय स्थान, 68 किलोग्राम में प्रेम तोड़नी तृतीय स्थान, 68 किलोग्राम में भविष्य सेठी, तृतीय स्थान 42 किलोग्राम अमरदीप सिंह दो लाठी में द्वितीय स्थान एवं एक लाठी में द्वितीय स्थान। बालिका 19 वर्ष में 33 किलोग्राम राधिका सिंह द्वितीय स्थान, 57 किलोग्राम में मधु सिंह तृतीय स्थान, 65 किलोग्राम में निधि वर्मा तृतीय स्थान, 49 किलोग्राम प्रतिभा सिंह द्वितीय स्थान, 44 किलोग्राम भूमि करी द्वितीय स्थान, 64 किलोग्राम सलाल सारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 64 किलोग्राम निधि वर्मा तृतीय स्थान, इसी प्रकार सिपक टकरा रेगू) में बालिका वर्ग में राशि कहार, भूमिका देवी, रिशिता सिंह, शिफत आदिल, रिशिका वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक 19 वर्ष में सचिन सिंह, शुभम केवट, श्लोक मिश्रा, सुजल पटेल, हरीश कुमार दुबे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed