कलेक्टर-सीईओ ने नव निर्मित कन्या छात्रावास भवन का निरीक्षण किया

उमरिया। कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य एवं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास ताला परिसर के अंदर बने नव निर्मित कन्या छात्रावास भवन का निरीक्षण किया। अधीक्षक व्दारा बताया गया कि वर्तमान में इस छात्रावास भवन में छात्रावास संचालित हो रहा है, उसकी क्षमता 100 सीटर है। छात्राओं की संख्या वर्तमान में 175 है । इसके कारण जगह कम पड़ रही है। राज्य शिक्षा केंद्र व्दारा 200 सीटर कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। भवन बनकर तैयार हो गया है, अब इस छात्रावास को 100 सीटर से बढाकर 200 सीटर कर दिया गया है। शीघ्र ही भवन जिला शिक्षा केंद्र के अधीपत्य में ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा से प्राप्त कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने भवन के भीतर पुस्तकालय, कन्याओं को खेलने की व्यवस्था किचेन, आवासीय कक्ष, पानी की आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था आदि का अवलोकन किया। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने छात्रावास परिसर में लगाई गई माई की बगिया का निरीक्षण किया तथा प्रयास के लिए छात्रावास अधीक्षिका के कार्यो की सराहना की। उन्होंने माई की बगिया और अधिक विस्तारित करने के निर्देश दिए, जिससे छात्राओ को भोजन में ताजी एवं हरी सब्जी मिल सके। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, डीपीसी सुशील मिश्रा, सहायक आयुक्त अखिलेश पांडेय, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. के. के. पांडेय, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा श्री मार्को, उपयंत्री शैलेन्द्र सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।