महिला को भाजपा नेता ने दी धमकी

उमरिया। भाजपा के करकेली मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह पंवार के खिलाफ ग्रामीण महिला ने लिखित शिकायत देते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है, पीड़ित महिला ने बताया कि उक्त नेता उनसे किसी न किसी नाम पर चंदा मांगता है, उसका कहना है कि बाहर के लोग आकर स्कूल खोले हो, जब मांगेंगे, तब चंदा देना पड़ेगा, महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक उमरिया ने जांच और कार्यवाही की बातें कहीं है। बीते सप्ताह ही तथाकथित भाजपा नेता के द्वारा पीड़ित महिला के पति से रामलला मंदिर के निर्माण के लिए गाली-गलौज करते हुए चंदा मांगने का ऑडियो वॉयरल हुआ था, हालाकि वॉयरल ऑडियो के बाद पीड़ित परिवार को संगठन और स्थानीयजनों ने मामले की शिकायत न करने की समझाईश दी थी और पीड़ित परिवार बैकफुट पर चला गया था, लेकिन ऑडियो के लगातार वॉयरल होने से बिफरे मंडल अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार की महिला के साथ अभद्रता की, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। भाजपा के तथाकथित मण्डल अध्यक्ष के संदर्भ में यह जानकारी सामने आई कि राजेश सिंह ने सिर्फ विश्वकर्मा परिवार से ही नहीं बल्कि अन्य दर्जनों से भी रामलला के मंदिर के नाम पर धमकी-घुडक़ी व गाली-गलौज कर लाखों रूपये वसूले हैं, यह अलग बात है कि चंदे के नाम पर कितना जमा किया, इसका कोई रिकार्ड नहीं, बीते पखवाड़े वसूली और गाली-गलौज का ऑडियो वॉयरल होने पर मण्डल अध्यक्ष के साथ ही जिलाध्यक्ष ने ऑडियो को फर्जी बताया था, लेकिन मण्डल अध्यक्ष की काली करतूतें और शिकायत न होने के कारण बढ़े आत्मविश्वास ने एक बार फिर पीड़ित परिवार को उसका शिकार बना दिया। ग्राम महरोई निवासी पीड़ित महिला ने मीडिया के समक्ष दिये बयान और एसपी को दी गई शिकायत में लिखा कि माह जनवरी में राजेश सिंह पिता हीरा लाल राठौर द्वारा मुझे फोन कर रामलला के कार्यकम के लिए रुपयों की माँग की गई थी, किन्तु मेरे पास रुपये नहीं होने के कारण नहीं दे पाए। इस कारण उक्त व्यक्ति ने मुझे फोन पर गाली-गलौज कर देख लेने की धमकी दी गई है। जिससे मेरा स्वाभिमान आहत हुआ है। मेरे साथ इस प्रकार की घटना पूर्व मे कई बार हो चुकी है, जिससे रास्ता रोककर उनके द्वारा अभद्रता की गई थी। इस प्रकार धमकी भरे ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है व धमकाया जा रहा है। जिससे मैं स्वयं व मेरा परिवार भयभीत है। हमारे साथ कभी भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है। क्यों कि उक्त व्यक्ति भाजपा का पदाधिकारी है, वह अपने आप में बहुत रसूखदार है। उनका कहना है कि शासन सत्ता हमारी है। हमारा कुछ नहीं कर पाओगे। मेरे द्वारा वायरल ऑडियो क्लिप की पुष्टि की जा रही है कि संबंधित व्यक्ति द्वारा धमकाने गाली देने के समय मेरे द्वारा रिकार्ड की गई है।