मतदाताओं को प्रेरित करने समाज के सभी वर्गों का हो सहयोग : कलेक्टर

0

कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रेस कान्फ्रेंस का हुआ आयोजन

उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी लोक सभा निर्वाचन के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओ को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए समाज के सभी वर्गो का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन मतदान केन्द्रों में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है, उन मतदान केन्द्रों में शत प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य तय किया गया है। शासकीय अमले के साथ-साथ पत्रकारों, व्यापारी संगठनों, धार्मिक संगठनों, बस ओनर्स एसोसिएशन सहित स्वयं सेवी संगठन जो समाज हित में अपनी सेवाए देती है को जवाबदारी दी जाएगी ।
भारत निर्वाचन आयोग व्दारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतिम प्रकाशन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में प्रेस कान्फ्रेंस संपन्न हुई । प्रेस कान्फ्रेंस में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी सहित अन्य उपस्थित रहे। सीईओ इला तिवारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में 10 मतदान केन्द्रों में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें मतदान केंद्र धूपखडा में शत प्रतिशत मतदान कराने मे सफलता प्राप्त हुई थी । पुराने अनुभवों एवं कमियों से सीख लेते हुए नई रणनीति तैयार की जा रही है। लोक सभा निर्वाचन 2024 में 40 मतदान केन्द्रों में शत प्रतिषत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य की पूर्ति में प्रशासन के साथ साथ समाज के सभी वर्गो के सहयोग की जरूरत होगी । आप सभी से अपेक्षा है कि इस कार्य में सहयोग प्रदान करे। बैठक मे राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 585 है जिसमें 89 बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 271 मतदान केंद्र तथा 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 314 मतदान केन्द्र शामिल है। जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्रों से फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8 के लिए प्राप्त 10500 दावे आपत्तियों का निराकरण कर दिया गया है। 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में युवा मतदाताओ की संख्या 7864, 90 मानपुर मे युवा मतदाताओ की संख्या 8271 है। इसी तरह 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की संख्या 1587, 90 मानपुर मे पीडब्ल्यूडी मतदाताओ की संख्या 2122 है। 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले मतदाताओ की संख्या 2931, 90 मानपुर मे 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले मतदाताओ की संख्या 3113 है । अंतिम प्रकाशन की स्थिति में जिले में कुल मतदाताओ की संख्या 478646 है । जिसमें 89 बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 116523 पुरूष मतदाता, 112107 महिला मतदाता तथा दो अन्य, 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 128429 पुरूष मतदाता एवं 121585 महिला मतदाता शामिल है। सर्विस वोटर की संख्या 226 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed