अवैध मदिरा जप्त

उमरिया। सहायक आबकारी आयुक्त कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन मे अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रह व परिवहन पर रोक हेतु कार्यवाही की गई। कार्यवाही दौरान वृत उमरिया मे विश्वनाथ साहू बांध के कब्जे से 8 लीटर हाथभट्टी शराब, राजकिशोर बैगा अमहा से 4 लीटर हाथभट्टी शराब, दुलीचंद्र बैगा अमहा कब्जे से 3 लीटर हाथ भट्टी शराब, रूपलाल, चांदपुर के कब्जे 45 किलोग्राम महुआ लाहन, माधव सिंह बिलासपुर से 6 लीटर हाथ भट्टी शराब, आकाश कुकरेजा सिंह ढाबा उमरिया से 9 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त किया गया। इसी तरह वृत्त मानपुर में संतोष चौधरी नंदवन के कब्जे से 12 पाव देशी मदिरा, नैनी जैसवाल बामंगवा के कब्जे से 120 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया व कंपोजिट देशी मदिरा दुकान इंदवार का निरीक्षण किया गया। जिले की कुल कार्यवही दौरान आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत कार्यवाही कर कुल 165 किलो महुआ लाहन, 21 पाव देशी मदिरा प्लेन व 21 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर 08 न्यायलीन प्रकरण पंजीबद्ध किया। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 21,015 हैं। कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक दिनकर सिंह तिवारी व पिंकी हिंदुजा के नेतृत्व में की गई। साथ ही आबकारी आरक्षक कविता सिंह, विद्या सिंह, रितिका साहू, अंजली गौतम, राजपति प्रजापति व नगर सैनिक विश्वनाथ कोल व सूरत सिंह कार्यवाही में सम्मिलित रहे।