फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की चरणबद्ध गतिविधियों की जानकारी हेतु लघु फिल्म का विमोचन 10 से 23 फरवरी चलेगा राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम

0

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की चरणबद्ध गतिविधियों की जानकारी हेतु लघु फिल्म का विमोचन
10 से 23 फरवरी चलेगा राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम 
कटनी।।राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण कर्यकम
10 से 22 फरवरी 2024 समूहिक दवा सेवन कार्यक्रम एम.डी.ए.,आई.डी.ए आयोजित किया जाना है. जिसके लिए कलेक्ट्रेट के नवीन सभाकक्ष में फाइलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तैयार की गई लघु फिल्म का विमोचन कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में सभाकक्ष भवन में किया जाएगा। साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन की चलने वाली चरणबद्ध गतिविधियों की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी शालिनी नामदेव नें जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के 12 जिलो में फाइलेरिया रोगी है। जहां शासन द्वारा 2004 से सामूदायिक दवा सेवन कार्यकम जा रहा है। जिसमें से हमारा कटनी जिला भी एक है जिलें में सामुदयिक दवा सेवन कार्यकम दिनांक 10 फरवरी से शुरू किया जा रहा, जिसमें दवा सेवक निवास पर दवा खिलाने पहुँचेंगे। तथा दवा सेवन करायगें। जानकारी में बताया गया कि
इस वर्ष से तीन आषधि पध्दिती अपनाकर फाइलेरिया का उन्मुलन किया जावेगा जिसमे IDA आइवरमेक्टिन, डी.ई.सी. व एल्बेडाजोल गोली का सेवन दवा सेवकों के समक्ष में उम्र के अनुसार करना है। तीन आषधि के प्रभाव से कटनी शीघ्र हाथीपांव मुक्त हो जायेगा। आयोजित कार्यक्रम में जानकारी प्रदान की गई कि फाइलेरिया के कीटाणु स्वास्थय मनुष्य में भी हो सकते है। यह रोग क्युलेक्स मच्छर जोकि गंदे पानी में पैदा होते है, के द्वारा फैलता है यह बीमारी एक धागे के सामान कृमि वाऊकेरिया ब्रानकेफ्टाई की वजह से होती है इस का संक्रमण लसिका ग्रन्थियों में होता है। संक्रमित क्युलेक्स मच्छर के द्वारा यह रोग अन्य लोगों में फैलता है फाइलेरिया के कीटाणु स्वास्थ मनुष्य में हो सकते है, जो अपना प्रभाव 6 से 8 वर्ष के बाद दिखते है। फाइलेरिया हाथी पांव एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज संभव नहीं है।जानकारी में यह बताया गया कि गोली खाने से कुछ विपरीत प्रभाव आ सकते है, जैसे सिरदर्द, मचलाना, चकत्ते पड़ना व बुखार आना, यह विपरीत प्रभाव उन्ही व्यक्तियों को हो सकते है जिनके शरीर में फाइलेरिया के कीटाणु मौजूद होगें। अतः आप इन विपरीत प्रभाव से घबराएँ नही ये विपरीत कुछ दिनों बाद ठीक हो जाते है।
उक्त कार्यक्रम में बताया गया कि 10 से 23 फरवरी को डी.ई.सी. व एल्बेन्डाजोल गोली का सेवन स्वयं करें, व अपने परिवार को कराये ताकि आपका परिवार इस बीमारी से मुक्त रहे। 10 से 13 फरवरी तक युथ दिवस सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूल, कार्यक्रम में दवा सेवन कार्यक्रम किया जाएगा। बूथ दिवस 12 व 13 फरवरी कों और घर-घर दवा सेवन-14 एवं 19 फरवरी एवं मॉप अप दिवस- 20 से 23 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। संपूर्ण जानकारी कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के नवीन सभाकक्ष में फाइलेरिया उन्मूलन की चलने वाली चरणबद्ध गतिविधियों की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed