परिषद ने लिया कोयलांचल की तस्वीर बदलने का फैसला

वॉटरपार्क, क्लब हाऊस, आधुनिक बस स्टैण्ड बदलेंगे कोयलांचल की तस्वीर
स्कूल का जीर्णाेद्वार, स्वीमिंग पूल और शॉपिंग कॉम्पलेक्स सहित सवा अरब की योजनाएं
शहडोल। 5 वर्षाे तक अध्यक्ष की कुर्सी खाली रहने के बाद लगभग डेढ़ वर्ष पहले धनपुरी में नगर पालिका के चुनाव हुए, जिसमें पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष की पत्नी व पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती रविंदर कौर छाबड़ा दोबारा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठी, इस दौरान विधानसभा चुनाव और अन्य प्रशासनिक गतिविधियों के कारण नपा क्षेत्र का विकास उस गति से नहीं हुआ, जिसकी अपेक्षा जनता ने इन्द्रजीत सिंह छाबड़ा से की थी। गुरूवार को नगर पालिका की वार्षिक बैठक हुई, जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभात बरकड़े के द्वारा वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट पेश किया गया, श्री बरकड़े ने बताया कि 1 अरब 24 करोड़ 64 हजार 918 रूपये का बजट पेश किया गया है, जिसमें परिषद 15 हजार 828 रूपये का फायदा बताया गया है। विभिन्न वार्डाे में पार्षदों के द्वारा लगाए गये, प्रस्तावों पर चर्चा के उपरांत दर्जन भर ऐसे बड़े कार्याे पर मोहर लगाई गई है, जो धनपुरी की तस्वीर और यहां के वाशिंदो की तकदीर बदलने में सहायक होंगे।
सवा अरब का बजट पेश
गुरूवार को नगर पालिका की वार्षिक बैठक के दौरान सवा अरब के कार्याे का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, अध्यक्ष श्रीमती रविन्दर कौर छाबड़ा, उपयंत्री बी.पी.पाण्डेय आदि ने कार्याे की विस्तृत रूपरेखा परिषद के सामने रखी, नगर के वार्ड नंबर 16 में लगभग 3 करोड़ का आधुनिक बस स्टैण्ड बनाया जायेगा, इसके अलावा वार्ड नंबर 2 में क्लब हाऊस, वॉटर पार्क और शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण होना है, आवश्यकतानुसार कई वार्डाे में सामुदायिक भवन, मीटिंग हॉल के निर्माणों पर भी अंतिम मोहर लगाई गई, धनपुरी नंबर 1 में विशाल स्टेडियम के निर्माण पर लगाई गई रोक को भी गुरूवार की शाम माननीय न्यायालय ने खारिज करते हुए निर्माण को स्वीकृति दे दी है, इसी तरह धनपुरी नंबर 3 में स्थित गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर के कायाकल्प हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। धनपुरी से अमलाई मार्ग तथा धनपुरी नंबर 4 से सिद्ध बाबा सडक़ को चौड़ीकरण और गौरव पथ के रूप में विकसित किये जाने पर भी पार्षदों ने अपने विचार रखे। इसके साथ ही विभिन्न वार्डाे में आवश्यकता अनुसार विद्युत पोलों का विस्तार किया जाना तय किया गया।
बाजार क्षेत्र के कायाकल्प की मांग
परिषद में बैठक के दौरान भाजपा पार्षद स्कंद सोनी और प्रवीण भदौरिया ने बाजार क्षेत्र के वार्डाे में भी विकास कार्याे को आगे बढ़ाने की आगे रखी, वर्षाे से रंगमंच और गोलबाजार क्षेत्र में पालिका द्वारा कोई नया कार्य नहीं कराया गया है, इसके साथ ही नगर पालिका से लेकर आजाद चौक होते हुए नरगड़ा पुल तक सडक़ के चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाकर डिवाइडर आदि बनाने का प्रस्ताव स्कंद सोनी ने रखा, जिस पर उपयंत्री बी.पी. पाण्डेय ने जल्द ही अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी करने की बात कही। नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष शोभाराम पटेल ने परिषद द्वारा स्वीकृत कार्याे को विस्तृत रूप से परिषद और जनता के सामने रखने की बात कही, उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें परिषद में भेजा है, हमें उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरना है, हो रहे विकास कार्याे में जनता की भागीदारी और उनका सुझाव महत्वपूर्ण है। श्री पटेल ने कहा कि निर्माण कार्य एक ही वार्ड तक सीमित न होकर आवश्यकतानुसार आये हुए बजट को लगभग वार्डाे में क्रमश: बराबर खर्च करना चाहिए।
जनप्रतिनिधियों का सुझाव अमूल्य
मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभात बरकड़े ने कहा कि परिषद में जो भी प्रस्ताव आये हैं, वह सब जनप्रतिनिधियों के द्वारा आपसी राय से तय किये गये हैं। अलग-अलग वार्डाे में अलग-अलग तरह की समस्याएं और विकास के मुद्दे होते हैं, कई वार्डाे में स्थल रिक्त न होने के कारण वहां बड़े कार्य नहीं करवाये जा सकते, खासकर कालरी क्षेत्र के वार्डाे में इस तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि वॉटर पार्क और उससे सटे क्षेत्र में बन रहा पार्क धनपुरी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, इसी तरह कोयलांचल में अपना अस्तित्व खो रहे गणेश हॉयर सेकेण्ड्री विद्यालय के कायाकल्प हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, स्वीकृति मिलने पर यह विद्यालय नगर पालिका संचालित करेगी और वहां बच्चों को महानगरीय विद्यालयों की तर्ज पर आधुनिक बैठक व्यवस्था, पाठन सामग्री और संचार क्रांति से जुड़े तमाम आधुनिक तकनीकि से शिक्षा अर्जित कराई जायेगी, जो अपने आप में सबसे अलग होगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कोयलांचल के वार्ड में कचरे के संग्रहण और उसे री-सॉयकल कर खाद और अन्य सामग्री निकाली जा रही है, जिससे नपा को लाखों की आय हो रही है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर पर धनपुरी के इस कार्य को स्वच्छ सर्वेक्षण के टीम के द्वारा बीते माह सराहा गया था।