माधवनगर में महापौर ने 94 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन,सराहनीय कार्यो पर माधवनगर में नागरिक अभिनंदन

माधवनगर में महापौर ने 94 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन,सराहनीय कार्यो पर माधवनगर में नागरिक अभिनंदन
कटनी।। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने बाबा नारायण शाह वार्ड में लगभग 94 लाख की लागत से होने जा रहे सी सी रोड,नाली एवं फायर स्टेशन निर्माण विकास कार्य का भूमि पूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक कन्हैया लाल हिमनानी से कराया। महापौर के जनहितैषी विकास कार्यों पर माधवनगरवासियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर नागरिक अभिनंदन किया। महापौर ने भूमि पूजन मौके पर वार्ड के नागरिकों से कहा कि माधवनगर संतों की नगरी है यहाँ कई शहरों के श्रद्धालु गुरू द्धारे में आयोजित धार्मिक आयोजन में पहुंचते है माधवनगर के विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोडी जायेगी।
भूमि पूजन के मौके पर स्थानीय पार्षद श्याम पंजवानी एमआईसी मेंबर सहित वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही।